{“_id”:”6781e621d6bae548a50c55ed”,”slug”:”common-people-should-beware-of-frauds-happening-in-the-name-of-telegram-task-investment-and-crypto-currency-sp-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128374-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टेलीग्राम टास्क, निवेश और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहें आमजन : एसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसपी नीतीश अग्रवाल।
भिवानी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में साइबर अपराध से संबंधित टेलीग्राम टास्क, निवेश, स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन ऐसे मामलों की 7 से 10 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए आमजन फ्रॉड के तरीकों से सतर्क रहें।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक ने नीतीश अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति, वेबसाइट या एप पर भरोसा करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें। अज्ञात लिंक, ईमेल, या मैसेज पर क्लिक न करें। किसी भी संदिग्ध टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में शामिल न हों साइबर अपराध के मामलों में तुरंत 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी फर्जी कॉल, ईमेल, या मैसेज के झांसे में न आएं। साइबर अपराध से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए तुरंत 1930 पर कॉल करें।
सामान्य तौर पर घोटालों का तरीका
टेलीग्राम टास्क फ्रॉड कैसे होता है
– साइबर अपराधी टेलीग्राम या वाट्सएप पर ग्रुप या चैनल बनाते हैं। लोगों को पार्ट-टाइम जॉब या घर बैठे पैसे कमाने के फर्जी ऑफर देकर जोड़ते हैं। टास्क कंप्लीट करें और भुगतान प्राप्त करें जैसे झूठे वादे करते हैं। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क देकर कुछ पैसा ट्रांसफर किया जाता है ताकि भरोसा बढ़ाया जा सके। बाद में बड़े टास्क करने के लिए एडवांस में पैसा जमा करने को कहा जाता है। एडवांस पैसा मिलने के बाद अपराधी ग्रुप डिलीट कर देते हैं या ब्लॉक कर देते हैं। इसमें 500 के छोटे टास्क देकर 50-100 का रिटर्न देना या फिर फिर 5000 जमा कराने का लालच देकर पैसे लेकर गायब हो जाना।
इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और स्टॉक मार्केट फ्रॉड कैसे होता है
अपराधी स्टॉक मार्केट एडवाइजर या इन्वेस्टमेंट गाइड बनकर लोगों से संपर्क करते हैं। आपके पैसे को 10 गुना बढ़ाने की गारंटी जैसे झूठे वादे करते हैं। लोगों को फर्जी वेबसाइट या एप पर रजिस्टर कराते हैं। शुरुआत में छोटा रिटर्न देकर विश्वास जीतते हैं। बाद में बड़ी रकम जमा कराकर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। 10,000 का निवेश कर 2 दिन में 12,000 का रिटर्न देना या फिर 50,000 का निवेश करने को कहकर पैसे हड़पना इसमें शामिल है।
क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट फ्रॉड कैसे होता है
अपराधी क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट या बिटकॉइन ट्रेडर बनकर लोगों से संपर्क करते हैं। बिटकॉइन में निवेश करें और रातोरात करोड़पति बनें जैसे झूठे वादे करते हैं। फर्जी क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाते हैं। शुरुआत में छोटा मुनाफा देकर विश्वास बढ़ाते हैं। बड़े निवेश के बाद अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं। 5000 का निवेश कर 7000 का रिटर्न देना या फिर 1 लाख का निवेश कराकर पैसे लेकर प्लेटफॉर्म बंद कर देना इसमें शामिल है।
मुजफ्फरपुर जिले की दो बेटियों ने बढ़ाया जिले का मान नेशनल गेम्स में चयन।
[ad_2]
टेलीग्राम टास्क, निवेश और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहें आमजन : एसपी