in

टेलीकॉम कंपनियां कर रहीं मनमानी, नए प्लान लाने के बाद नहीं किया यह काम, ग्राहकों को मु्श्किल Today Tech News

टेलीकॉम कंपनियां कर रहीं मनमानी, नए प्लान लाने के बाद नहीं किया यह काम, ग्राहकों को मु्श्किल Today Tech News

[ad_1]

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद Jio, Airtel आदि कंपनियां वॉइस और SMS प्लान लेकर आई थी. अब इन कंपनियों ने मनमानी करते हुए इन प्लान्स को TRAI के पास जमा नहीं किया है. इस वजह से TRAI इनकी समीक्षा नहीं कर पा रही है. अगर TRAI को ये प्लान महंगे लगेंगे तो वह कीमतें कम करने को कह सकती है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा. हालांकि, फिलहाल ग्राहकों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. 

TRAI ने कही थी समीक्षा की बात

TRAI ने लोगों को राहत देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS वाले प्लान लॉन्च करने को कहा था. आदेशों की पालना करते हुए इन कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च कर दिए थे. हालांकि, कंपनियों ने चालाकी दिखाते हुए नए प्लान लाने की बजाय पुराने प्लान से ही डेटा बेनेफिट को कम कर दिया था. इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को उसी रकम में कम बेनेफिट मिलने लगे. लोगों ने जब इस कदम की आलोचना की तो कंपनियों ने इन प्लान में कुछ बदलाव करते हुए इन्हें थोड़ा सस्ता कर दिया था. इसी दौरान TRAI ने इन प्लान्स की समीक्षा की बात कही थी.

कंपनियों ने जमा नहीं किए प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान एक हफ्ते के भीतर समीक्षा के लिए TRAI को देने होते हैं, लेकिन अभी तक समीक्षा के लिए कोई भी प्लान टेलीकॉम रेगुलेटर को नहीं मिला है. कंपनियां लगातार अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है और अभी तक किसी भी अपना प्लान TRAI के पास जमा नहीं किया है. ऐसे में ग्राहकों को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ग्राहकों को राहत की उम्मीद इसलिए है क्योंकि TRAI चाहता है कि बिना डेटा वाले प्लान के लिए ग्राहकों को कम पैसे चुकाने पड़ें. ऐसे में ग्राहक उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि TRAI उनकी जेब का बोझ कुछ कम करवा सकती है.

ये भी पढ़ें-

लाखों Android यूजर्स पर मंडरा रहा यह बड़ा खतरा! सरकार ने जारी की वॉर्निंग, बचने के लिए करें ये काम

[ad_2]
टेलीकॉम कंपनियां कर रहीं मनमानी, नए प्लान लाने के बाद नहीं किया यह काम, ग्राहकों को मु्श्किल

#
देश के इस राज्य में भूकंप के लगे झटके, घर छोड़कर भागे लोग, बताया कैसा था मंजर – India TV Hindi Politics & News

देश के इस राज्य में भूकंप के लगे झटके, घर छोड़कर भागे लोग, बताया कैसा था मंजर – India TV Hindi Politics & News

SEBI bans financial influencer Asmita Patel, five others from market, impound illegal gains of more than ₹53 crore Business News & Hub

SEBI bans financial influencer Asmita Patel, five others from market, impound illegal gains of more than ₹53 crore Business News & Hub