in

टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड की रेसलर खली ने की निंदा: ​​​​​​​बोले-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, पिता ही बेटी को मार देगा तो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे साकार होगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड की रेसलर खली ने की निंदा:  ​​​​​​​बोले-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, पिता ही बेटी को मार देगा तो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे साकार होगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

दिल्ली में द ग्रेट खली ने राधिका की हत्या को लेकर निंदा की।

गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र के सेक्टर-57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में WWE के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर पहलवान दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ ने बयान दिया है। खली ने उक्त घटना की निंद

.

खली ने कहा- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली। अगर हम अपनी बेटियों को यूं ही मारते रहेंगे तो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का सपना कैसे साकार होगा? मेरी भी एक बेटी है, और मुझे पता है बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं। यह पूरी तरह से मानसिकता का सवाल है, जिसे हमें बदलना होगा।

भारतीय WWE रेसलर द ग्रेट खली ने आगे कहा- हमें अपनी बेटियों का साथ देना चाहिए और उन्हें खेलों सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। पूर्व यह एक बेहद पागलपन भरा और बेहद भयावह कृत्य है। यह बेहद शर्मनाक और घिनौना कृत्य है, और जो हुआ वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।

टेनिस प्लेयर राधिका।

बीते दिनों पिता ने गोलियां मारकर कर दी थी राधिका की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना बीते गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित घर में हुई थी। पिता ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें एक राधिका के कंधे और तीन पीठ में लगीं।

एक गोली मिस हो गई। राधिका जान बचाने के लिए भागी भी, लेकिन बच नहीं सकी। हत्या के बाद पिता ने खुद बाहर आकर कहा कि उसने अपनी बेटी को मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

हत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह आई सामने

पुलिस जांच और परिवार के बयान के अनुसार राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। पिता ने एकेडमी खोलने के लिए करीब सवा करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन बाद में पिता को लगता था कि लोग ताने मार रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसको लेकर वह नाराज था।

15 दिन से पिता-बेटी में रोजाना एकेडमी बंद करने को लेकर झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को भी इसी बात पर बहस हुई और पिता ने गुस्से में आकर गोलियां चला दीं। पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

[ad_2]
टेनिस प्लेयर राधिका हत्याकांड की रेसलर खली ने की निंदा: ​​​​​​​बोले-घटना दुर्भाग्यपूर्ण, पिता ही बेटी को मार देगा तो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सपना कैसे साकार होगा – Jalandhar News

कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 250 परसेंट का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट भी है नजदीक Business News & Hub

कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 250 परसेंट का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट भी है नजदीक Business News & Hub

Bhiwani News: चिटफंड घोटाले के पीड़ितों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, जमा राशि ब्याज सहित लौटाने की मांग Latest Haryana News

Bhiwani News: चिटफंड घोटाले के पीड़ितों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, जमा राशि ब्याज सहित लौटाने की मांग Latest Haryana News