[ad_1]
राधिका यादव की 10 जुलाई को पिता ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता दीपक यादव ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। एक गोली कंधे पर और 3 गोलियां उसकी छाती के बराबर पीठ पर लगीं।
.
हत्या के बाद पिता ने कहा कि लोग उसे ताना मारते थे कि बेटी की टेनिस एकेडमी की कमाई खा रहा है। उसने बेटी को एकेडमी बंद करने को कहा था। वह नहीं मानी तो गोली मार दी।
गुरुग्राम पुलिस के गले पिता की यह थ्योरी नहीं उतर रही है। राधिका की मां चुप है। पिता के बयान से लेकर मां की चुप्पी तक कई ऐसे सवाल हैं, जो हाई प्रोफाइल बन चुके इस हत्याकांड की वजह को लेकर संदेह पैदा कर रहे हैं।
सबसे हैरानी पुलिस को इस बात से है कि इंटरनेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर और एक टेनिस एकेडमी चलाने के बावजूद राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट क्यों नहीं है?
ऐसे में सवाल है कि क्या उससे अकाउंट डिलीट कराए गए? ऐसे ही कई सवाल इस केस को लेकर उठ रहे हैं, जो इस हत्याकांड को पेचीदा बना रहे हैं…
राधिका यादव के पिता दीपक को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
1. बेटी की कमाई की बात क्यों, जब पिता खुद लाखों कमाता था पिता दीपक यादव का दावा है कि मैं जब भी दूध लेने जाता था तो गांव में लोग ताना मारते थे कि तू अपनी छोरी (बेटी) की कमाई खाता है। पहले वह मेडल जीतकर आती तो कैश इनाम मिलता था। फिर उसने एकेडमी खोल ली। अब वह गानों में भी एक्टिंग करने लगी है।
इस दावे पर इसलिए शक है क्योंकि दीपक यादव बिल्डर है। उसकी खुद की करोड़ों की प्रॉपर्टी है। वह जमीनें खरीदकर उन पर बिल्डिंग बनाता है। फिर उन्हें बेच देता या फिर किराए पर चढ़ाकर कमाई करता था।
उसके करीबियों का कहना है कि दीपक की आमदनी लाखों में है। महीने के वह 10 से 12 लाख कमाता था। इसके बारे में उसके सभी परिचित भी जानते थे, फिर कोई बेटी की कमाई का ताना क्यों मारेगा?
2. खुद ही सवा करोड़ से एकेडमी खुलवाई थी, बंद करने की बात क्यों? राधिका को टेनिस प्लेयर बनाने में पिता का सबसे बड़ा रोल रहा। उसने महंगे टेनिस रैकेट दिलवाए। पिता ने सारा काम-धंधा छोड़कर 5-6 साल तक उसे विदेश में ट्रेनिंग दिलवाई।
यहां तक कि ट्रेनिंग के लिए खुद छोड़ने जाता था। फिर 4-4 घंटे कार में उसका इंतजार करता था। उस पर पिता ने करीब 2 से ढाई करोड़ रुपए तक खर्च किए।
इसके बाद राधिका इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेली। करीब एक साल पहले राधिका को खेलते वक्त कंधे और घुटने पर चोट लग गई। उसके बाद राधिका ने टेनिस से संन्यास नहीं लिया। उसने अपने माता–पिता से बात की कि मैं बच्चों को ट्रेंड करूंगी।
राधिका पहले घर के पार्क में ही बच्चों को सिखाने लगी। पिता ने बेटी की लगन देखी तो उसके लिए एकेडमी खोलने की बात कही।
इसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 56 में करीब सवा करोड़ खर्च कर एकेडमी हायर कर ली। इसी में करीब 2 महीने से राधिका बच्चों को ट्रेनिंग दे रही थी।
3. एकेडमी में सिर्फ 22 बच्चे थे, एक से 2 से 3 हजार लेती थी, कमाई ज्यादा नहीं राधिका जिस एकेडमी को चला रही थी, दैनिक भास्कर डिजिटल ने उसकी एक स्टूडेंट से बात की। नाम न छापने की शर्त पर उसने बताया कि एकेडमी में करीब 20 से 22 बच्चे ही ट्रेनिंग ले रहे थे।
वह 3 हजार रुपए फीस देती थी लेकिन कई ऐसे बच्चे थे, जो इतने पैसे नहीं दे पाते थे तो उनसे वह 2 से ढाई हजार रुपए भी ले लेती थी।
ऐसे में राधिका की महीने की कमाई की बात करें तो 40 से 50 हजार महीने से ज्यादा नहीं होती। उसकी एकेडमी इतनी फेमस भी नहीं थी कि दूसरे राज्यों से यहां बच्चे ट्रेनिंग लेते हों।
आसपास के ही बच्चे यहां होते थे। ऐसे में राधिका की कमाई इतनी ज्यादा नहीं थी कि लोगों तक बात पहुंचे कि वह अपने पिता से ज्यादा पैसे कमाकर उसे दे रही है।
4. मां ने बयान क्यों नहीं दिए, इनकार क्यों किया, चुप्पी का राज क्या? इस मामले में यह भी हैरान करने वाला है कि जिस वक्त बेटी का कत्ल हुआ, मां मंजू यादव घर पर ही थी। इसकी पुष्टि करते हुए पिता पर FIR दर्ज कराने वाले चाचा कुलदीप यादव ने भी कहा कि जब वह गोली की आवाज सुनकर घर पहुंचे तो मां वहीं थी।
मां ने पुलिस को इस बारे में बयान देने से इनकार कर दिया। मां ने तर्क दिया कि वह बीमार थी। जिस वक्त बेटी की हत्या हुई, वह दूसरे कमरे में थी। उसके सामने कुछ नहीं हुआ। मां ने इस पूरे मामले में मीडिया से भी दूरी बना रखी है।
ऐसे में पुलिस को शक है कि मां और बाप ही कत्ल की वजह जानते हैं। राधिका का एक भाई भी है, लेकिन वह घटना के वक्त घर पर नहीं था। फिलहाल परिजन उससे किसी को मिलने नहीं दे रहे हैं अन्यथा घर में अगर किसी बात को लेकर राधिका और पिता का झगड़ा होता था तो उससे पता चल सकता है।
5. इंटरनेशनल प्लेयर, एकेडमी संचालक, फिर सोशल मीडिया अकाउंट क्यों नहीं? इस मामले में सबसे हैरान करने वाला मामला ये है कि राधिका इंटरनेशनल लेवल की प्लेयर रही। इसके बाद वह एकेडमी चला रही थी, इसके बावजूद उसका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अकाउंट क्यों नहीं है?
एकेडमी चलाने की वजह से तो प्रमोशन वगैरह के लिए सोशल मीडिया बड़ा जरिया बनता। ऐसे में सवाल ये है कि क्या राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कराए गए? या उसने खुद डिलीट किए? गुरुग्राम पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।
6. क्या राधिका सोशल मीडिया रील बनाती थी, इससे पिता नाराज था? राधिका ने 2023 में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था। जिसमें उसने बतौर लीड एक्ट्रेस रोल प्ले किया था। ऐसे में स्पष्ट है कि राधिका को वीडियो वगैरह का शौक था। यह बाद कत्ल के तुरंत बाद भी सामने आई कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। चूंकि उसका अब कोई अकाउंट शो नहीं हो रहा, ऐसे में वह रील बनाती थी या नहीं और किस तरह की रीलें बनाती थी, इसके बारे में परिवार या फिर उसके दोस्त ही बता सकते हैं। फिलहाल इसके बारे में पुलिस के पास अभी कोई जवाब नहीं है।
7. क्या राधिका खुद एकेडमी में इंटरेस्ट नहीं ले रही थी? इसमें एक और बात की चर्चा है कि राधिका का झुकाव अब टेनिस एकेडमी के बजाय म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा हो रहा था। पिता ने बेटी को अच्छा करियर देने के लिए सवा करोड़ खर्च कर एकेडमी खोली थी।
मगर, अब वह ज्यादा समय एक्टिंग में लगाने लगी थी। इसका एक गाना कारवां भी सामने आया। वह लगातार अपने को–स्टार इमाम के टच में भी थी। खुद इमाम ने भी कहा कि जब वह मुंबई से दिल्ली-चंडीगढ़ आता तो उसकी एक-दो बार राधिका से बात भी हुई थी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि टेनिस एकेडमी की नाराजगी के कारण ही हत्या की गई है।
इन सवालों पर गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा… गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ASI संदीप कुमार ने कहा- पुलिस ने कत्ल के तुरंत बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में वीडियो या रील को लेकर कत्ल करने की बात सामने नहीं आई है।
आरोपी पिता और पुलिस जांच में अभी यही फैक्ट आया है कि टेनिस एकेडमी चलाने से पिता नाराज था। जब बार–बार कहने पर भी राधिका ने एकेडमी बंद नहीं की तो नाराज होकर उसने उसे गोली मार दी।
अभी इन्वेस्टिगेशन प्राइमरी स्टेज पर है, इसलिए अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। जो वीडियो सामने आया है, वह पुराना है और परिवार की सहमति से ही बनाया गया था।
राधिका यादव मर्डर की ये खबर भी पढ़ें :-
टेनिस प्लेयर मर्डर, राधिका का को-एक्टर सामने आया:इनामुल बोला- हम 2 बार मिले, उसके पिता को नहीं जानता, मां मिलीं थीं

हरियाणा के गुरुग्राम की इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में ‘कारवां’ नाम से एक वीडियो एल्बम भी सामने आया है, जिसे राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था। इसमें इनामुल ने उनके साथ को-एक्टर के तौर पर काम किया था। उसने बताया कि राधिका के पिता को उनका वीडियो खूब पसंद आया था। मां तो सैट पर भी आई थी। पढ़ें पूरी खबर…
इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी की पिता ने हत्या की:हरियाणा में मां के जन्मदिन पर 3 गोलियां मारीं; बेटी के एकेडमी चलाने से नाराज था

हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिसमें एक कंधे पर और 3 पीठ में लगीं। वहीं एक फायर मिस हुआ। राधिका बचने के लिए भागी भी थीं। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर, पिता की थ्योरी पर 7 सवाल: खुद सवा करोड़ में एकेडमी खुलवाई, सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट क्यों, मां भी चुप – gurugram News