in

टेनिस प्लेयर की हत्या पर हुए भावुक पंजाबी सिंगर: ​​​​​​​जस्स ढिल्लों बोले-RIP राधिका, तुम इससे बेहतर की हकदार थीं; पिता ने किया था मर्डर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

टेनिस प्लेयर की हत्या पर हुए भावुक पंजाबी सिंगर:  ​​​​​​​जस्स ढिल्लों बोले-RIP राधिका, तुम इससे बेहतर की हकदार थीं; पिता ने किया था मर्डर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना पर पंजाबी सिंगर जस्स ढिल्लों ने दुख जताया और राधिका यादव को श्रद्धांजलि दी है। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अका

.

जिसमें पंजाबी गायक जस्सा ढिल्लों ने भावुक श्रद्धांजलि देते लिए लिखा- “RIP राधिका, तुम हमेशा कहती थीं कि ‘मैं इस जगह से बाहर निकलना चाहती हूं।’ काश तुम्हें अपनी शर्तों पर जीने और जाने का मौका मिलता। तुम इससे बेहतर की हकदार थीं। रेस्ट इजी चैंप।”

राधिका को लेकर शेयर किया गया पोस्ट।

बीते दिनों पिता ने गोलियां मारकर कर दी थी राधिका की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना बीते गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित घर में हुई थी। पिता ने पिस्टल से कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें एक राधिका के कंधे और तीन पीठ में लगीं।

एक गोली मिस हो गई। राधिका जान बचाने के लिए भागी भी, लेकिन बच नहीं सकी। हत्या के बाद पिता ने खुद बाहर आकर कहा कि उसने अपनी बेटी को मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया था।

टेनिस प्लेयर राधिका।

टेनिस प्लेयर राधिका।

हत्या के पीछे हैरान करने वाली वजह आई सामने

पुलिस जांच और परिवार के बयान के अनुसार राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। पिता ने एकेडमी खोलने के लिए करीब सवा करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन बाद में पिता को लगता था कि लोग ताने मार रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसको लेकर वह नाराज था।

15 दिन से पिता-बेटी में रोजाना एकेडमी बंद करने को लेकर झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को भी इसी बात पर बहस हुई और पिता ने गुस्से में आकर गोलियां चला दीं। पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

[ad_2]
टेनिस प्लेयर की हत्या पर हुए भावुक पंजाबी सिंगर: ​​​​​​​जस्स ढिल्लों बोले-RIP राधिका, तुम इससे बेहतर की हकदार थीं; पिता ने किया था मर्डर – Jalandhar News

Pakistani airline blunder sends passenger to Saudi Arabia instead of Karachi Today World News

Pakistani airline blunder sends passenger to Saudi Arabia instead of Karachi Today World News

The View From India newsletter: Trump vs BRICS Today World News

The View From India newsletter: Trump vs BRICS Today World News