in

टूट गई शादी, बौखला गए लड़के वाले, गुस्से में खुलेआम लहराने लगे तलवार, अब Video वायरल – India TV Hindi Politics & News

टूट गई शादी, बौखला गए लड़के वाले, गुस्से में खुलेआम लहराने लगे तलवार, अब Video वायरल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


शादी का प्रस्ताव रद्द होने पर लड़के वालों ने निकाल ली तलवार

ओडिशा के गंजाम जिले के बरहमपुर शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बरहमपुर शहर के गेट बाजार इलाके के राधाकृष्ण साहि में खुलेआम तलवार लहराने का मामला सामने आया। यह घटना एक विवाद के बाद सामने आई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह विवाद एक शादी के प्रस्ताव को रद्द किए जाने के बाद शुरू हुआ। दोनों आरोपी लड़के पक्ष से हैं। इसके परिवार के लड़के की शादी लड़की पक्ष से तय हुई थी। किसी कारण से ये शादी टूट गई। लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष को तब तक कुछ पैसे दे दिए थे। जब लड़की पक्ष के लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने तलवार दिखाकर धमकाया और पैसे देने से इनकार कर दिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिंजिलीसारू गांव के कन्हा डाकुआ और राधाकृष्ण साहि के कान्हू डाकुआ के रूप में हुई है। विवाद से उपजे झगड़े के बाद आरोपियों ने तलवार निकाल ली और सड़क पर लहराने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति पर हमला भी किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने इस विवाद को और बढ़ा दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी कन्हा डाकुआ तलवार लेकर सड़क पर खड़ा है और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। यह वीडियो देखते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बरहमपुर टाउन पुलिस स्टेशन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

अमृतसर में धमाका करने वाले आरोपी का हुआ एनकाउंटर, पंजाब पुलिस के सूत्रों से जानकारी

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को दिल्ली में एंट्री से रोक गया, गाय के मुद्दे पर है कार्यक्रम

Latest India News



[ad_2]
टूट गई शादी, बौखला गए लड़के वाले, गुस्से में खुलेआम लहराने लगे तलवार, अब Video वायरल – India TV Hindi

Trump says no exemptions on U.S. steel and aluminium tariffs Today World News

Trump says no exemptions on U.S. steel and aluminium tariffs Today World News

पैनक्रियाटिक कैंसर होने की ये हैं सबसे आम कारण, जानें किस वजह से बढ़ता है खतरा? Health Updates

पैनक्रियाटिक कैंसर होने की ये हैं सबसे आम कारण, जानें किस वजह से बढ़ता है खतरा? Health Updates