in

टी20 रिटायरमेंट पर पहली बार बोले मिचेल स्टार्क, जो कहा सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे Today Sports News

टी20 रिटायरमेंट पर पहली बार बोले मिचेल स्टार्क, जो कहा सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे Today Sports News

[ad_1]

Mitchell Starc First Reaction After Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार, 2 सितंबर को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. स्टार्क के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. स्टार्क का ये ऐलान आम लोगों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श के लिए भी काफी शॉकिंग था. मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद एक ऐसी बात बताई है, जिस पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है.

मिचेल स्टार्क ने इस तरह किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क का टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पहला रिएक्शन सामने आया है. मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में बताया कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में टीम के हेड कोड एंड्रयू मैकडोनाल्ड और अपने दो साथी गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को पहले ही बता दिया था, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श को बताना पूरी तरह से भूल गए थे और मार्श को ये बात तब पता चली, जब तक पूरी दुनिया में इस बात का हल्ला हो गया था.

मिचेल स्टार्क ने कहा कि ‘मुझे शायद Mitchy को फोन करना चाहिए था’. स्टार्क ने बताया कि मिशेल मार्श ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम से इसके बारे में जानकारी मिली है. स्टार्क ने कहा कि ‘जब मैंने उनसे ये बात सुनी तो मुझे बहुत बुरा लगा, मैं इस बारे में कप्तान को ही बताना भूल गया था’. इसके बाद स्टार्क ने मिशेल मार्श को सॉरी कहा.

स्टार्क ने टी20 से संन्यास लेने से पहले क्या किया?

मिचेल स्टार्क ने आगे बातचीत में बताया कि ‘मैंने उन्हें बताया, उनसे पूछा नहीं. मैंने Roonie (एंड्रयू मैकडोनाल्ड) से बात की और फिर उन दोनों (कमिंस और हेजलवुड) को बताया कि मेरा काम हो गया है, बस इतना ही था. मिचेल स्टार्क का टी20 करियर काफी शानदार रहा है. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. स्टार्क ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.74 के इकॉनमी रेट से 79 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें

मिलिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की पत्नियों से, राहुल द्रविड़ की वाइफ हैं सर्जन; जानें गौतम गंभीर की वाइफ का प्रोफेशन

[ad_2]
टी20 रिटायरमेंट पर पहली बार बोले मिचेल स्टार्क, जो कहा सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे

बिहार चुनाव में मुस्लिम वोटों पर किसकी पकड़ मजबूत? आंकड़ों से जानें लालू यादव की RJD का दबदबा क Politics & News

बिहार चुनाव में मुस्लिम वोटों पर किसकी पकड़ मजबूत? आंकड़ों से जानें लालू यादव की RJD का दबदबा क Politics & News

Fixing problems, unlocking India’s growth potential Business News & Hub

Fixing problems, unlocking India’s growth potential Business News & Hub