in

टी20 इंटरनेशनल में एशिया कप की सभी 8 टीमों की रैंकिंग, जानें कौन है सबसे आगे? Today Sports News

टी20 इंटरनेशनल में एशिया कप की सभी 8 टीमों की रैंकिंग, जानें कौन है सबसे आगे? Today Sports News

[ad_1]

ICC T20I Rankings Before Asia Cup: एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से सात देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है. यूएई केवल ऐसी टीम है, जिसने अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ये जान लेते हैं कि आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में ये आठ टीमें किस नंबर पर हैं और कौन ICC T20I रैंकिंग में सबसे आगे है.

ICC T20I रैंकिंग में कौन सबसे आगे?

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत का दबदबा कायम है. भारत एशिया की ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में टी20 क्रिकेट में नंबर वन है. टीम इंडिया आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग्स 217 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर दुनिया को ये बता दिया कि टीम इंडिया इस फॉर्मेट की चैंपियन है. इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी मिली.

एशिया कप की सभी टीमों की आईसीसी रैंकिंग्स

  • एशिया कप की टीमों में टी20 रैंकिंग्स में भारत 271 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन है.
  • एशिया कप 2025 खेल रही टीमों में श्रीलंका 232 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में 7वें नंबर पर है.
  • पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में 231 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है.
  • अफगानिस्तान 223 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है.
  • बांग्लादेश 221 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 टीम रैकिंग्स में 10वें नंबर पर है.
  • संयुक्त अरब अमीरात की टीम इस लिस्ट में 180 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 15वें स्थान पर है.
  • ओमान 146 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में 20वें नंबर पर है.
  • आईसीसी टी20 टीम रैकिंग्स में हांगकांग चीन 128 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 24वें नंबर पर है.

यह भी पढ़ें

16 चौके, 122 रन, इस बल्लेबाज की तूफानी बैटिंग देख बोले कप्तान- बस मैं एक बड़ा शतक देखना चाहता था

[ad_2]
टी20 इंटरनेशनल में एशिया कप की सभी 8 टीमों की रैंकिंग, जानें कौन है सबसे आगे?

Iran says open to U.S. nuclear talks, rejects missile curbs Today World News

Iran says open to U.S. nuclear talks, rejects missile curbs Today World News

U.K. Greens eye left-wing vote with ‘eco-populist’ leader Today World News

U.K. Greens eye left-wing vote with ‘eco-populist’ leader Today World News