in

टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर: नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया; तीसरे सुपर ओवर में नेपाल रन नहीं बना पाया Today Sports News

टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर:  नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया; तीसरे सुपर ओवर में नेपाल रन नहीं बना पाया Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के खेले गए मैच में जीत-हार का फैसला 3 सुपर ओवर के बाद हुआ। यह मैच आखिर में नीदरलैंड्स ने जीता। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ। यह 41वां टी-20 इंटरनेशनल था, जिसमें जीत-हार का फैसला सुपर ओवर से हुआ।

दरअसल नीदरलैंड्स, नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच ट्राई सीरीज स्कॉटलैंड में खेली जा रही है। सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेला गया।

नीदरलैंड के माइकल लेविट और मैक्स ओ’डॉड बल्लेबाजी के लिए जाते हुए।

नीदरलैंड के माइकल लेविट और मैक्स ओ’डॉड बल्लेबाजी के लिए जाते हुए।

नीदरलैंड्स ने 7 ओवर में 152 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 का स्कोर बनाया। टीम के लिए तेजा निडामनुरु (35 रन, 37 गेंद) और विक्रमजीत सिंह (30 रन, 29 गेंद) बनाए। स्पिनर संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए।

कप्तान रोहित पौडेल ने 45 रन बनाए नेपाल ने 153 के टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित पौडेल (48 रन, 35 गेंद) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाकर स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया। नीदरलैंड्स के लिए डेनियल डोरम (3/14) ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया।

अब जाने, तीनों सुपर ओवर में क्या हुआ

  • पहला सुपर ओवर– पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने एक विकेट खोकर 19 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉड और माइकल लेविट ने करन केसी के खिलाफ 19 रन बनाकर सुपर ओवर को भी टाई कर दिया।
  • दूसरा सुपर ओवर– इस बार नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए। नेपाल की ओर से बॉलिंग ललित राजवंशी ने किया। नेपाल के बैटर दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित पौडेल बल्लेबाजी करने आए और 17 रन बना दिए। मुकाबला एक और सुपर ओवर की तरफ बढ़ गया।
  • तीसरा सुपर ओवर– तीसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के कप्तान ने ऑफ स्पिनर जैक लायन कैचेट को गेंद सौंपी। 21 साल के कैचेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को एक भी रन नहीं बनाने दिया। रोहित पौडेल और रुपेश सिंह को बिना रन बनाए वापस लौट गए। आखिर में माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर नीदरलैंड्स को जीत दिलाई।

______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सोफी डिवाइन का वनडे से संन्यास का ऐलान:वर्ल्ड कप 2025 होगा आखिरी टूर्नामेंट; टी-20 और फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन इस साल भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी।

हालांकि, वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती रहेंगी। सोफी ने इसकी घोषणा मंगलवार को की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार तीन सुपर ओवर: नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया; तीसरे सुपर ओवर में नेपाल रन नहीं बना पाया

चंडीगढ़, 50 हेक्टेयर या 1.5 लाख वर्गमीटर प्रोजेक्ट मंजूरी जरूरी:  NGT ने दिया आदेश, पर्यावरण विभाग अधिसूचना जारी, 4 प्रोजेक्ट कैटेगरी A’ में शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़, 50 हेक्टेयर या 1.5 लाख वर्गमीटर प्रोजेक्ट मंजूरी जरूरी: NGT ने दिया आदेश, पर्यावरण विभाग अधिसूचना जारी, 4 प्रोजेक्ट कैटेगरी A’ में शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

परिचालक से हिसार में मारपीट, फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम, यात्री परेशान  Haryana Circle News

परिचालक से हिसार में मारपीट, फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम, यात्री परेशान Haryana Circle News