in

टीवी सितारों ने सुनाए ‘रक्षा बंधन’ से जुड़े खूबसूरत किस्से, रुतुजा बागवे बोलीं- ‘भाई नहीं है तो बहन को तोहफा देती हूं’ Latest Entertainment News

टीवी सितारों ने सुनाए ‘रक्षा बंधन’ से जुड़े खूबसूरत किस्से, रुतुजा बागवे बोलीं- ‘भाई नहीं है तो बहन को तोहफा देती हूं’ Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: देशभर में आज 19 अगस्त को भाई-बहन का पावन पर्व रक्षा बंधन मनाया गया. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं और त्यौहार से जुड़ी खूबसूरत यादें भी बताईं. टीवी शो ‘माटी से बांधी डोर’ में रणविजय की भूमिका निभा रहे अंकित ने कहा, “इस साल मैं रक्षा बंधन के अवसर पर शूटिंग कर रहा हूं और अगर मुझे एक दिन की छुट्टी मिलती है या मैं जल्दी पैकअप कर लेता हूं, तो मैं इसे अपने भाई के साथ मनाऊंगा, क्योंकि मेरी कोई बहन नहीं है और पिछले कुछ वर्षों में मेरे भाई के साथ रिश्ता और भी खास और मजबूत हो गया है. सबसे छोटा होने के कारण मुझे हमेशा प्यार मिला है. रक्षा बंधन की मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक वह है जब मेरी चचेरी बहनें घड़ियों वाली राखियां बांधती थीं, मुझे वह बहुत पसंद थीं.”

#

रुतजा बहन को देती हैं पसंद का तोहफा
‘माटी से बंधी डोर’ में वैजू का किरदार निभाने वाली रुतुजा ने कहा कि इस साल वह त्यौहार पर शूटिंग कर रही हैं. रुतुजा ने कहा, “मेरा कोई भाई नहीं है लेकिन मेरी बहन है जो हर साल मुझे राखी बांधती है. अगर उसे काम से छुट्टी मिलती है तो वह सेट पर आती है और वहीं इसे मनाती है. हर साल मैं अपनी बहन और चचेरे भाइयों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाती हूं. मुझे चंदन की राखी बांधना ज्यादा पसंद है और मैं हमेशा अपनी बहन को उसकी पसंद का तोहफा देती हूं. उसके चेहरे पर खुशी कुछ ऐसी है जिसका मैं इंतजार करती हूं और उससे बहुत खुश होती हूं. हालांकि मेरी छोटी बहन होने के नाते, वह कुछ ऐसे पहलू दिखाती है जो उसे बड़े होने का एहसास देते हैं और मैं बड़ी होने के नाते एक मां की तरह उसका ख्याल रखती हूं. यह एक बहुत ही खास रिश्ता है जो हम दोनों के बीच है और यह जिंदगी भर के लिए यादें बन जाती हैं.”

अमन सिंह राजपूत का चचेरी बहनों के साथ सेलिब्रेशन
शो ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ में अमन सिंह राजपूत की भूमिका निभाने वाले अंकित रायजादा ने कहा, “इस साल मैं अपने शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी की शूटिंग कर रहा हूं. अगर हमें एक दिन की छुट्टी मिलती है तो मैं निश्चित रूप से इसे अपनी चचेरी बहनों के साथ मनाऊंगा क्योंकि मेरी कोई अपनी सगी बहन नहीं है. बस एक सगा भाई है. इस साल का रक्षा बंधन और भी खास होने वाला है. मैं अपनी एक चचेरी बहन को एक जर्सी देकर सरप्राइज दूंगा जिसे वह लंबे समय से चाहती थी और मैं उसे आखिरकार उपहार दूंगा क्योंकि वह एक फुटबॉल खिलाड़ी है. यह सब छोटी-छोटी खुशियां हैं जिनके लिए हम जीते हैं और इन पलों का जश्न मनाते हैं.”

भाई से जुड़ी यादें संजोकर रखना चाहती हैं दीपिका
शो ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ में दीपिका का किरदार निभाने के लिए मशहूर अदिति ने कहा, “रक्षा बंधन का त्यौहार बहनों के लिए हमेशा बहुत खास होता है. उन्हें न केवल अपने भाइयों से सुरक्षा के वादे मिलते हैं बल्कि ढेर सारे उपहार भी मिलते हैं और मैं चाहती हूं कि वे मुझे भी उपहार दें. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि वह मेरे लिए क्या लाया है. हर साल की तरह मैं इस त्यौहार को अपने भाई के साथ मनाऊंगी और हर साल के साथ मेरा रिश्ता उसके साथ और मजबूत होता जा रहा है. हम टॉम और जेरी की तरह हैं. भले ही हम लड़ते हों, हम एक-दूसरे से दूर नहीं रह सकते. हर नए दिन के साथ हम एक-दूसरे से कुछ नया सीखते हैं और मैं अपने जीवन में उसके जैसा भाई पाकर बहुत खुश हूं. ये ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी.”

Tags: Tv actresses

[ad_2]
टीवी सितारों ने सुनाए ‘रक्षा बंधन’ से जुड़े खूबसूरत किस्से, रुतुजा बागवे बोलीं- ‘भाई नहीं है तो बहन को तोहफा देती हूं’

Watch: What is mpox? Today World News

Watch: What is mpox? Today World News

RBI: कंट्रोल में है महंगाई, फिर भी खाद्य कीमतों में भारी उतार चढ़ाव को लेकर आरबीआई सतर्क Business News & Hub

RBI: कंट्रोल में है महंगाई, फिर भी खाद्य कीमतों में भारी उतार चढ़ाव को लेकर आरबीआई सतर्क Business News & Hub