in

टीवीएस का नया ई-स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹94,900: फुल चार्ज में 158km चलेगी, सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स Today Tech News

टीवीएस का नया ई-स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹94,900:  फुल चार्ज में 158km चलेगी, सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

TVS मोटर ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च कर दिया है। आईक्यूब और टीवीएस X के बाद भारत में ये कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है। कंपनी का दावा है नया स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 158km (IDC रेंज) चलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 94,900 रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) है। वहीं मध्यप्रदेश 1,04,600 रुपए से शुरू होती है।

ऑर्बिटर को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसका मुकाबला एथर रिज्टा, बजाज चेतक और ओला S1 X के बेस वैरिएंट से रहेगा। TVS ने स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। TVS ऑर्बिटर पर 3 साल और 50,000km की वारंटी मिलेगी।

डिजाइन: 6 कलर ऑप्शन के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन

टीवीएस ने ऑर्बिटर को रोजमर्रा के सफर को नया अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बहुत ज्यादा डिजाइनिंग एलिमेंट्स नहीं हैं और यह साफ-सुथरे डिजाइन के साथ प्रैक्टिकल दिखता है।

  • बॉक्सी बॉडी पैनल और एक लंबे वाइजर के साथ यह बॉक्सी स्टाइलिंग वाला ई-स्कूटर आईक्यूब जैसा ही दिखता है, लेकिन उससे पतला और अधिक एयरोडायनामिक है।
  • फ्रंट एप्रन पर LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) और हैंडलबार पर एक LED हेडलैंप माउंटेड है। फ्रंट एप्रन शार्प और प्लेन है रियर में कॉम्पैक्ट टेललाइट मिलेगी।
  • स्कूटर की सीट 845mm लंबी और फ्लैट है, जो राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक है। 290mm का स्ट्रेट फुटबोर्ड लेग रूम और यूटिलिटी को बढ़ाता है।
  • ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और 34 लीटर का बूट स्पेस ऑर्बिटर को रोजमर्रा के यूज के लिए कंफर्टेबल बनाता है, हालांकि प्लास्टिक बॉडी थोड़ी सस्ती फील दे सकती है।
  • ई-स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटोस ब्लू, लूनर ग्रे, मार्शियन कॉपर, कॉस्मिक टाइटेनियम और स्टेलर सिल्वर शामिल है।

कुल मिलाकर, इसका डिजाइन यूथ और डेली यूज के लिए ठीक है, लेकिन प्रीमियम लुक की उम्मीद करने वालों को थोड़ा निराश कर सकता है।

परफॉर्मेंस: 68kmph की टॉप स्पीड और 158km रेंज

टीवीएस ऑर्बिटर में आईक्यूब की तरह रियर व्हील में 2.5kWh की हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। मोटर की सटीक पावर का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि स्कूटर 0 से 40kmph की स्पीड सिर्फ 6.8 सेकेंड में हासिल कर लेता है और इसकी टॉप स्पीड 68kmph है। इसमें दो राइड मोड- इको और सिटी मिलते हैं।

मोटर को पावर देने के लिए ऑर्बिटर में 3.1kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो IP67 रेटेड है। यानी पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है। फुल चार्ज पर IDC (भारतीय ड्राइविंग कंडीशन) रेंज 158km बताई गई है। इसकी रेंज आईक्यूब के 2.2kWh वाले बेस वैरिएंट की रेंज (94km) से 64km ज्यादा है। वहीं, आईक्यूब की टॉप स्पीड 75kmph है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टीवीएस का नया ई-स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹94,900: फुल चार्ज में 158km चलेगी, सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स

अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप पर बढ़ी मुसीबतें, अब कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने शुरू की जांच Business News & Hub

अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप पर बढ़ी मुसीबतें, अब कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने शुरू की जांच Business News & Hub

मोहाली में 8 साल पुराने एक्सिडेंट केस में ट्विस्ट:  बहू समेत 6 पर मर्डर का आरोप, मां की मौत के बाद बेटे ने जुटाए सबूत – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में 8 साल पुराने एक्सिडेंट केस में ट्विस्ट: बहू समेत 6 पर मर्डर का आरोप, मां की मौत के बाद बेटे ने जुटाए सबूत – Chandigarh News Chandigarh News Updates