[ad_1]
- Hindi News
- Tech auto
- TVS IQube 3.1 Price 2025; Electric Scooter Specifications & Features Explained
टीवीएस मोटर ने आज (1 जुलाई) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वैरिएंट आईक्यूब 3.1 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये नया वैरिएंट 3.1kWh की बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए रखी गई है।
कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर (IDC रेंज) चलेगा। इसके साथ यह स्कूटर अब 4 बैटरी पैक ऑप्शन- 2.2kWh, 3.1kWh, 3.5kWh और 5.3kWh के साथ 6 वैरिएंट में अवेलेबल है। भारत में इसका मुकाबला बजाज चेतक और ओला S1 से है।
[ad_2]
टीवीएस आईक्यूब 3.1 भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.05 लाख: इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 121km चलेगा, बजाज चेतक से मुकाबला