in

टीम को लेकर हुआ ऐलान, रिंकू सिंह पहली बार बने कप्तान – India TV Hindi Today Sports News

टीम को लेकर हुआ ऐलान, रिंकू सिंह पहली बार बने कप्तान – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पहली बार मिली कप्तानी

उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।

IPL से पहले हुई तरक्की

यूपी टीम में रिंकू सिंह की तरक्की ऐसे समय में हुई है जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तानी विकल्पों पर विचार कर रही है। वह 2018 से केकेआर सेटअप का हिस्सा हैं, और नवंबर में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह के साथ रिटेन किया गया था। उत्तर प्रदेश यानी UP की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ करेगी और उसके बाद मिजोरम (23 दिसंबर), तमिलनाडु (26 दिसंबर), छत्तीसगढ़ (28 दिसंबर), चंडीगढ़ (31 दिसंबर) और विदर्भ (3 जनवरी) के खिलाफ खेलेगी।

Latest Cricket News



[ad_2]
टीम को लेकर हुआ ऐलान, रिंकू सिंह पहली बार बने कप्तान – India TV Hindi

Cupid expands board with appointment of four new directors Business News & Hub

Cupid expands board with appointment of four new directors Business News & Hub

मोटापा घटाना है तो रोजाना पिएं इस खट्टे फल की चाय, स्लिम-स्ट्रिम होगी बॉडी Health Updates

मोटापा घटाना है तो रोजाना पिएं इस खट्टे फल की चाय, स्लिम-स्ट्रिम होगी बॉडी Health Updates