in

टीम इंडिया 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर: वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट को पांचवें दिन खींचा, दूसरी पारी में 390 रन बनाए Today Sports News

टीम इंडिया 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर:  वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट को पांचवें दिन खींचा, दूसरी पारी में 390 रन बनाए Today Sports News

[ad_1]

04:00 AM13 अक्टूबर 2025

  • कॉपी लिंक

तीसरे दिन वेस्टइंडीज ऑलआउट

वेस्टइंडीज ने 140/4 के स्कोर से तीसरे दिन खेलना शुरू किया। टीम ने 175 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। यहां से खैरी पीयर ने 23, जैडन सील्स ने 13 और एंडरसन फिलिप ने 24 रन बनाकर टीम को 248 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का फाइटबैक भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाए थे, इसलिए 270 रन की बढ़त के बाद वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन दे दिया। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में फाइट दिखाई। 2 विकेट 35 रन पर जरूर गिर गए, लेकिन जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने फिफ्टी लगा दी। दोनों ने सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली।

स्टंप्स तक टीम ने 173 रन बना लिए। कैम्पबेल 87 और होप 66 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर 1-1 विकेट ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
टीम इंडिया 2-0 की क्लीन स्वीप से 58 रन दूर: वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट को पांचवें दिन खींचा, दूसरी पारी में 390 रन बनाए

Gurugram News: अवैध निर्माण पर रोक लगाने की याचिका खारिज  Latest Haryana News

Gurugram News: अवैध निर्माण पर रोक लगाने की याचिका खारिज Latest Haryana News

Ambala News: बयाने में 19.10 लाख ले दूसरे के नाम करवा दी रजिस्ट्री Latest Haryana News

Ambala News: बयाने में 19.10 लाख ले दूसरे के नाम करवा दी रजिस्ट्री Latest Haryana News