in

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे ​कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब – India TV Hindi Today Sports News

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे ​कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम जहां एक ओर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, वहीं आज से रणजी ट्रॉफी का भी दौर शुरू हो गया है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जो इंग्लैंड सीरीज में नहीं हैं, वे रणजी ट्रॉफी में अपनी अपनी टीम के लिए मुकाबले खेल रहे हैं। हालांकि वहां से अच्छे संकेत नहीं आ रहे हैं। रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से लेकर श्रेयस अय्यर तक अपने अपने मैच में कुछ नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए। बड़ा संकट ये है कि इन सभी प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। अगर यही सिलसिला आगे भी जारी रहा तो एक और आईसीसी खिताब जीतने के बारे में भूल ही जाइए। 

रोहित शर्मा रणजी में भी हासिल नहीं कर सके अपना फार्म 

रणजी ट्रॉफी का दौर शुरू हुआ तो सभी की नजर मुंबई की टीम पर थी। मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मैच में रोहित शर्मा भी खेलने के लिए उतरे, इसलिए उसको लेकर उत्सुकता ज्यादा थी। लेकिन रोहित शर्मा ने बुरी तरह से निराश किया। रोहित शर्मा केवल तीन ही रन बनाकर जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज का शिकार बनकर वापस लौट गए। अब उनके पास मौका है कि वे इसी मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे, क्योंकि अगला मैच वे खेल ही नहीं पाएंंगे, क्योंकि तब तक भारत बनाम इंग्लैंड वन डे सीरीज शुरू हो चुकी होगी। 

यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी फेल 

ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा के साथ ही ऐसा हुआ हो। चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए बाकी, बल्लेबाज भी बुरी तरह से आउट हुए। यशस्वी जायसवाल केवल चार रन बनाकर आउट हुए, वे भी मुंबई के लिए खेल रहे थे। पंजाब के लिए खेलने वाले शुभमन गिल अपनी टीम के लिए केवल चार ही रन बना सके और आउट हो गए। मुंंबई के लिए खेल रहे श्रेयस अय्यर ने आते ही शुरुआत में तो कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन 11 रन बनाकर वे भी चलते बने। दिल्ली के लिए खेलने उतरे ऋषभ पंत एक रन बनाकर आउट हो गए। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कुछ भी खास करने में नाकाम रहे। ये एक तरह से खतरे की घंटी है। 

इंग्लैंड के खिलफ वनडे सीरीज में फार्म हासिल करने का मौका 

अभी रणजी में खेल रहे ये सारे खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद बारी आएगी चैंपियंस ट्रॉफी की। अगर तब तक इनकी फार्म में वापसी नहीं होती है तो फिर मुश्किल आएगी। ऐसा नहीं है कि ये खिलाड़ी अभी अपने फार्म से जूझ रहे हैं, काफी वक्त गुजरने के बाद भी इन सभी के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। ऐसा में देखना होगा कि जब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, तब इन सभी का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: शमी को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

IND vs ENG: टीम इंडिया ने बनाया दमदार रिकॉर्ड, कोलकाता में किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News



[ad_2]
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे ​कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब – India TV Hindi

#
भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ये फायदे Today Tech News

भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत आई सामने, प्री-ऑर्डर करने पर मिल रहे ये फायदे Today Tech News

जयशंकर ने कहा-भारत वैध दस्तावेज के बिना रह रहे भारतीयों की वापसी को तैयार  – India TV Hindi Today World News

जयशंकर ने कहा-भारत वैध दस्तावेज के बिना रह रहे भारतीयों की वापसी को तैयार – India TV Hindi Today World News