in

टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होना चाहिए? – India TV Hindi Today Sports News

टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होना चाहिए?  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
भारतीय टेस्ट टीम

Indian Cricket Team: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवानी पड़ी थी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। जबकि भारतीय बैटिंग ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे अनुभवी यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे युवा प्लेयर्स शामिल थे। फिर भी टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने चारों खाने चित हो गए। इसके बाद बीसीसीआई ने एक मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया। इसको लेकर इंडिया टीवी ने एक पोल चलाया है, जिसमें फैंस ने अपनी राय दी है। 

फैंस ने दी अपनी राय

क्या टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होना चाहिए। इंडिया टीवी ने इसको लेकर पोल चलाया, जिसमें 2835 फैंस ने वोट किया है। इस दौरान 94 प्रतिशत फैंस का मानना है कि हां भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। वहीं 5 प्रतिशत फैंस ने नहीं में वोट दिया है। इसके अलावा एक प्रतिशत फैंस ऐसे भी थे, जिन्होंने इस मामले में कुछ भी कहना सही नहीं समझा है। 

क्या टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होना चाहिए? 

  • हां- 94%
  • नहीं- 5%
  • कह नहीं सकते- 1% 
  • कुल वोट- 2835

घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे सीनियर प्लेयर्स

बीसीसीआई के सख्त रुख के बाद रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। इन सभी ने रणजी ट्रॉफी के आगामी मैचों के लिए अपनी-अपनी राज्य की टीमों के लिए उपलब्धता की पुष्टि की है। रोहित और जायसवाल मुंबई की तरफ से खेलेंगे। वहीं पंत और कोहली दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। 

कोहली ने साल 2012 में आखिरी बार खेला था रणजी ट्रॉफी में मुकाबला 

विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबला खेला था। अब ये दोनों दिग्गज लंबे समय बाद फिर घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। 

यह भी पढ़ें: 

अंग्रेज खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, कोई भारतीय प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा

IND vs ENG के बीच T20 सीरीज में बड़ा करिश्मा करेगा ये कप्तान? सिर्फ बनाने हैं इतने रन

Latest Cricket News



[ad_2]
टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होना चाहिए? – India TV Hindi

Bangladesh vows to pursue Sheikh Hasina’s return from India, may seek global support Today World News

Bangladesh vows to pursue Sheikh Hasina’s return from India, may seek global support Today World News

आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, 6 ग्रह एक साथ करेंगे परेड, जानें कैसे देख सकते हैं? – India TV Hindi Today World News

आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, 6 ग्रह एक साथ करेंगे परेड, जानें कैसे देख सकते हैं? – India TV Hindi Today World News