in

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट? Today Sports News

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट? Today Sports News

[ad_1]

Gautam Gambhir Rejoins Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत की पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत वापस लौट आए थे. अब एक नए अपडेट अनुसार कोच गंभीर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. बताते चलें कि 30 नवंबर-1 दिसंबर तक भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI वॉर्म-अप मैच खेला गया था, लेकिन उस समय गंभीर टीम के साथ नहीं थे. बारिश के कारण अभ्यास मैच में एक टीम को केवल 46 ओवर ही खेलने को मिले थे.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 26 नवंबर को भारत वापस आए थे. रिपोर्ट्स अनुसार बताया गया था कि गंभीर के परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब थी, लेकिन 6 दिसंबर को शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट से पहले ही वो टीम इंडिया को रिज्वाइन कर लेंगे. वो 3 दिसंबर यानी मंगलवार को वापस भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. वापसी के बाद उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन तैयार करने की होगी. दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा वापसी कर रहे होंगे, वहीं अभ्यास मैच में शुभमन गिल ने भी दमदार बैटिंग की थी.

प्लेइंग इलेवन करना गौतम गंभीर के लिए बड़ी चुनौती

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी के चलते केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवालिया निशान लग गए हैं. चूंकि राहुल बढ़िया फॉर्म में हैं और पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 103 रन बनाए थे. दूसरी ओर गिल के कारण ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है. इस बीच बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की अटकलों ने भी तूल पकड़ा हुआ है.

पिंक बॉल से खेले गए अभ्यास मैच में भारत ने प्राइम मिनिस्टर्स XI को 6 विकेट से रौंद डाला था. इस अभ्यास मैच में शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल, नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने भी काफी बढ़िया बैटिंग की. वहीं गेंदबाजी में हर्षित राणा चमके, जिन्होंने महज 6 ओवर गेंदबाजी करके चार विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम जान पकड़ लेंगे सिर! केएल राहुल को नहीं मिलेगी कमान?

[ad_2]
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट?

एक बूंद खून से पता चल जाएगा कैंसर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कमाल कर दिया Business News & Hub

एक बूंद खून से पता चल जाएगा कैंसर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कमाल कर दिया Business News & Hub

Egypt says Fatah-Hamas talks seek to bring post-war Gaza under Palestinian Authority’s full control Today World News

Egypt says Fatah-Hamas talks seek to bring post-war Gaza under Palestinian Authority’s full control Today World News