Marnus Labuschagne on Indian Bowling Attack: भारतीय टीम को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरा करना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अभी से खिलाड़ियों पर सिर चढ़कर बोलने लगा है. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशेन का मानना है कि आगामी सीरीज में भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.
एक मीडिया इंटरव्यू में मार्नस लबुशेन ने भारत के पेस अटैक की तारीफ करते हुए कहा, “भारत की तेज गेंदबाजी में चौकड़ी बहुत बेहतरीन है. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में हराना मुश्किल होता है. उम्मीद है कि इस बार हम परिस्थितियों को अपने पक्ष में लाकर भारत पर दबाव बना पाएंगे.”
भारत का पेस अटैक
भारत के पेस अटैक की बात करें तो जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें टिकी होंगी. बुमराह अब तक अपने 36 टेस्ट मैचों के करियर में 159 विकेट चटका चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक उन्होंने 7 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं. दूसरी ओर मोहम्मद शमी की वापसी का फिलहाल सबको बेसब्री से इंतजार है, जो अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 44 विकेट ले चुके हैं. वहीं मोहम्मद सिराज को भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाना होगा, जो 27 मैचों के टेस्ट करियर में 74 विकेट ले चुके हैं. यह देखने योग्य बात होगी कि चौथे तेज गेंदबाज के रूप में उन्हें कौन ज्वाइन करता है.
भारत लगाएगा जीत की हैट्रिक
पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है और इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने की हैट्रिक लगाना चाहेगा. 2018-2019 के समय टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी, वहीं 2020-2021 की सीरीज में भी टीम इंडिया 2-1 से विजयी रही थी. कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी इस आगामी सीरीज के प्रति दिलचस्पी दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में भरे पड़े हैं जोकर…, बेकार फैसलों पर पूर्व क्रिकेटर ने PCB को लगाई लताड़
टीम इंडिया के पेस अटैक से डरा ऑस्ट्रेलिया, बुमराह-शमी समेत ये गेंदबाज करेंगे तीखा वार