in

टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को हो गया था लकवा, एशिया कप के बीच खुला बड़ा राज Today Sports News

टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को हो गया था लकवा, एशिया कप के बीच खुला बड़ा राज Today Sports News

[ad_1]

श्रेयस अय्यर, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए इंडिया A टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वो कुछ महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर रहे थे, अपनी कप्तानी में उन्होंने पंजाब किंग्स को IPL 2025 के फाइनल में पहुंचाया था. इतने जबरदस्त आंकड़े और मौजूदा फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप करना असंभव प्रतीत हो रहा था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप स्क्वाड में चुना ही नहीं. अब उन्होंने एक बेहद दर्द भरा अनुभव बताया है, जिसने अय्यर को भीतर तक झकझोर दिया था.

ये 2023 वर्ल्ड कप के बाद की बात है, जब श्रेयस अय्यर की चोट दिखने में ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन भयानक दर्द देने वाली जरूर साबित हुई. कमर की चोट के कारण अय्यर साल 2024 में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. हालात ऐसे हो गए थे जैसे उनके पैर को लकवा मार गया हो.

पैर को लकवा मार…

जीक्यू इंडिया से बातचीत में श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया, “मैंने उस समय कितना भयानक दर्द झेला, उसे कोई नहीं समझ सकता. मेरे एक पैर को लकवा मार गया था. जब रीड की हड्डी की सर्जरी होती है, तो आप रॉड लगवा कर भी काम चला सकते हैं. लेकिन जब नस की दिक्कत हो जाए, तो यह बहुत खतरनाक हो सकती है, मुझे भी यही समस्या थी. वो दर्द बहुत भयानक था, जो पैर उंगलियों तक दौड़ रहा था. वो बहुत भयानक अनुभव था.”

एशिया कप स्क्वाड से क्यों हुए बाहर, अजीत अगरकर ने बताया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और IPL सीजन में कमाल प्रदर्शन के बाद भी श्रेयस अय्यर को एशिया कप स्क्वाड में स्थान नहीं मिला था. इसकी वजह बताते हुए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि, “उनका बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अय्यर को अपने चांस का इंतजार करना होगा.” अगरकर का वह स्टेटमेंट विवादित बना, जिसमें उन्होंने कहा कि स्क्वाड में भला अय्यर किसे रिप्लेस करते.

यह भी पढ़ें:

‘बेबी एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, ऑक्शन में यह खिलाड़ी भी बिका काफी महंगा

[ad_2]
टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर को हो गया था लकवा, एशिया कप के बीच खुला बड़ा राज

Nepal protests: 700 Indian travellers stranded as Kathmandu airport shuts down Today World News

Nepal protests: 700 Indian travellers stranded as Kathmandu airport shuts down Today World News

New business of life insurers dip 5% to ₹30,959 crore in August  Business News & Hub

New business of life insurers dip 5% to ₹30,959 crore in August  Business News & Hub