in

टीम इंडिया की स्पेशल रणनीति हुई फेल, आखिर किसने बनाया ये प्लान – India TV Hindi Today Sports News

टीम इंडिया की स्पेशल रणनीति हुई फेल, आखिर किसने बनाया ये प्लान – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी20 मुकाबला

India vs England T20 series: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला हार चुकी है। उम्मीद की जा रही थी कि लगातार तीसरी जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज भी अभी ही अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब भारत को सीरीज जीत के लिए कुछ इंतजार करना होगा। इस बीच बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम इस सीरीज में नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है। लेकिन अब ये रणनीति बुरी तरह से फ्लॉप होती हुई दिख रही है। कहीं ना ही तीसरे मैच में हार की वजह ये रणनीति भी रही। इसलिए अब इस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 

बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज के कॉबिनेशन के साथ उतर रही है टीम 

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है। टीम की कोशिश होती है कि जब बल्लेबाजी आए तो क्रीज पर एक बाएं हाथ का और एक दाएं हाथ बल्लेबाज रहे। यही कारण है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा, ये पहला विकेट गिरने के बाद तय होता है। दरअसल इस सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा और दाएं हाथ के संजू सैमसन उतरते हैं। अगर संजू सैमसन आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलने के लिए आते हैं, वहीं अगर अभिषेक शर्मा पहले आउट हुए तो तिलक वर्मा को तीन नंबर पर भेजा जाता है। ये सिलसिला लगातार देखने के लिए मिल रहा है। अगर ऐसा कुछ प्लान है तो ये टॉप बल्लेबाजों में तो चल सकता है, लेकिन अगर इसको लेकर गांठ बांध ली जाए तो ये घातक भी हो सकता है, जो तीसरे मैच में दिखा भी। 

नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आए ध्रुव जुरेल 

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल एक ही बदलाव किया। अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया और उनकी जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिला। दूसरे मैच में भी ध्रुव जुरेल खेल रहे थे और इस मुकाबले में भी उन्हें मौका दिया गया। खास बात ये थी कि ध्रुव ऑलराउंडर नहीं हैं, वे कीपिंग करते हैं, लेकिन इस सीरीज में संजू सैमसन कीपर हैं। यानी ध्रुव जुरेल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेल रहे हैं। लेकिन ये समझ से परे है कि एक प्रॉपर बल्लेबाज को नंबर आठ पर बल्लेबाजी कराने का क्या मतलब है। 

अब टीम इंडिया को नए सिरे से बनानी होगी रणनीति 

दरअसल टीम इंडिया की यही रणनीति इस हार के पीछे रही कि एक बाएं हाथ का और एक दाएं हाथ का बल्लेबाज क्रीज पर रहे। हार्दिक पांड्या खेल रहे थे, इसलिए बाएं हाथ के अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पहले खेलने आए और उसके बाद नंबर आया ध्रुव जुरेल का। जब जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। वहीं नए बल्लेबाज के लिए आते ही तेजी से रन बनाना आसान नहीं होता। ऐसा ही हुआ भी। अगर ध्रुव जुरेल नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आते तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था। लेकिन अब देखना होगा कि प्लान बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया अगले मैच में कुछ बदलाव होता है कि नहीं।

यह भी पढ़ें 

स्टीव स्मिथ का बड़ा करिश्मा, खाता खोलते ही रच दिया इतिहास, तोड़ा सचिन और द्रविड़ का महाकीर्तिमान

IND vs ENG: हार के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

Latest Cricket News



[ad_2]
टीम इंडिया की स्पेशल रणनीति हुई फेल, आखिर किसने बनाया ये प्लान – India TV Hindi

DeepSeek के चक्कर में बुरी तरह फंसा Perplexity AI, अब CEO को देनी पड़ी सफाई – India TV Hindi Today Tech News

DeepSeek के चक्कर में बुरी तरह फंसा Perplexity AI, अब CEO को देनी पड़ी सफाई – India TV Hindi Today Tech News

1985 Air India bombing: Hitman given life sentence in Canada for murder of suspect in 2022 Today World News

1985 Air India bombing: Hitman given life sentence in Canada for murder of suspect in 2022 Today World News