in

टीबी दिवस: अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या सखूजा तक को हुई थी टीबी, बोले- घबरा गए थे Latest Entertainment News

टीबी दिवस: अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या सखूजा तक को हुई थी टीबी, बोले- घबरा गए थे Latest Entertainment News

[ad_1]

World TB Day: टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) या क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़े को अपनी जकड़ में ले लेती है. हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है. फिल्म जगत में भी कई स्टार्स हैं जिन्होंने टीबी को मात दी है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है.

#

अमिताभ बच्चन

‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन पर्दे पर दुश्मनों को खूब पटखनी देते हैं. इसी तरह वह टीबी को भी पटखनी दे चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि साल 2000 में उन्हें पता चला था कि उन्हें टीबी हो गया है. वो पहले तो थोड़ा घबरा गए थे, मगर उन्होंने समय रहते दवा ली और सावधानी रखी और एकदम ठीक हो गए.

अमिताभ बच्चन ने फैंस को आगाह करते हुए कहा था कि अगर उन्हें ये बीमारी हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है. टीवी का रोगी दवा लेने में कोई लापरवाही ना करे तो वो आराम से काम कर सकता है और जल्द बीमारी से उबर सकता है. टीबी से राहत दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़ चुके हैं.

पूजा डडवाल

एक्ट्रेस पूजा डडवाल भले ही आज के समय में फिल्मी दुनिया से गायब हैं, मगर एक समय था जब वो सलमान खान के साथ भी काम की थीं. उन्होंने घर बसाने के फैसले के साथ फिल्मी दुनिया को बाय-बाय बोल दिया था और शादी कर ली. फिर वो पति के साथ गोवा चली गईं और वहीं पर बस गईं. पूजा को साल 2018 में पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है.

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो समय उनके लिए बहुत खराब था. उस वक्त उनके पास ना तो परिवार था ना नौकरी, ना घर, ना पैसे. बीमारी से बाहर आने में सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया. पूजा अब टीबी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. वो फैंस को टीबी को हल्के में ना लेने की आग्रह करतीं और सतर्क करतीं नजर आती हैं.

ऐश्वर्या सखूजा

‘सास बिना ससुराल’ समेत कई शो में काम कर चुकीं टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा भी टीबी की चपेट में आ चुकी हैं. टीवी के अलावा वो डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने पति रोहित नाग के साथ भाग ले चुकी हैं.

सखूजा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि वो टीबी की मरीज हैं तो घबरा गई थीं. हालांकि, उनके परिवार और शो के कलाकारों और उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया, जो रोग से उबरने में फायदेमंद रहा.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन संग उड़ी अफेयर की अफवाह, कातिल अदाओं से बिखेरती हैं हुस्न का जलवा, जानें कौन

[ad_2]
टीबी दिवस: अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या सखूजा तक को हुई थी टीबी, बोले- घबरा गए थे

क्या आपके शहर में BSNL 4G पहुंचा? इन आसान तरीकों से कर सकते हैं पता Today Tech News

क्या आपके शहर में BSNL 4G पहुंचा? इन आसान तरीकों से कर सकते हैं पता Today Tech News

अंबानी के कैम्पा को चुनौती देने के लिए  पेप्सीको और कोका-कोला ने चली नई चाल Business News & Hub

अंबानी के कैम्पा को चुनौती देने के लिए पेप्सीको और कोका-कोला ने चली नई चाल Business News & Hub