in

टीबी के अलावा इस बीमारी का लक्षण भी होती है लंबी खांसी, ऐसे करें पहचान Health Updates

टीबी के अलावा इस बीमारी का लक्षण भी होती है लंबी खांसी, ऐसे करें पहचान Health Updates

[ad_1]

Signs of Lung Cancer: रात को सोते-सोते अगर अचानक खांसी उठ जाए, तो सिर्फ नींद ही नहीं, चैन भी उड़ जाता है. एक-दो दिन की खांसी तो सामान्य बात है, लेकिन जब खांसी दो हफ्तों से ज्यादा चलने लगे, तो यह शरीर का संकेत हो सकता है कि कुछ गंभीर चल रहा है. अक्सर ऐसी लंबी खांसी को लोग टीबी समझ लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ टीबी ही नहीं, एक और गंभीर बीमारी ऐसी खांसी का कारण हो सकती है? उस बीमारी के बारे में डिटेल में जानिए.

खांसी जो जाए ही नहीं 

लंग कैंसर की शुरुआती पहचान बहुत ही आम लक्षणों से होती है. खांसी इसका सबसे पहला लक्षण है. यह खांसी सूखी भी हो सकती है या बलगम के साथ भी आ सकती है. अगर खांसी 2-3 हफ्तों से ज्यादा बनी हुई है और घरेलू इलाज या दवाओं से आराम नहीं मिल रहा, तो यह एक चेतावनी हो सकती है. 

ये भी पढ़े- Coronavirus in India: हल्के कोविड लक्षणों को ठीक करने के 7 घरेलू उपाय, इम्यून सिस्टम को मिलेगी मजबूती

खांसते समय खून आना

अगर खांसते समय खून आता है तो इसे नज़रअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है. यह लंग कैंसर का एक प्रमुख लक्षण है, ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 

सांस फूलना या आवाज में बदलाव आना 

लंबी खांसी के साथ अगर आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है, या आपकी आवाज भारी, बैठी हुई लग रही है, तो ये संकेत लंग्स में किसी गड़बड़ी की ओर इशारा कर सकते हैं. यह लंग कैंसर की प्रगति का लक्षण हो सकता है.

अचानक वजन कम होना और थकान लगना 

अगर बिना किसी डाइटिंग या एक्सरसाइज के आपका वजन अचानक कम हो रहा है और लगातार थकान महसूस होती है, तो ये लंग कैंसर के गंभीर संकेत हो सकते हैं. खासकर जब ये लक्षण लंबी खांसी के साथ जुड़ जाएं तो और खतरनाक हो सकते हैं. 

कब करवाना चाहिए जांच 

अगर आपकी खांसी 2-3 हफ्ते से ज्यादा समय से बनी हुई है, तो सिर्फ सर्दी-जुकाम या टीबी मानकर इलाज न करें. एक बार एक्स-रे या सीटी स्कैन जरूर कराएं. यदि आप धूम्रपान करते हैं या कर चुके हैं, तो आपको और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. 

हर लंबी खांसी टीबी नहीं होती, कई बार यह लंग कैंसर जैसे गंभीर रोग का संकेत भी हो सकती है. इसलिए शरीर की आवाज़ को सुने, लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच कराएं. 

ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
टीबी के अलावा इस बीमारी का लक्षण भी होती है लंबी खांसी, ऐसे करें पहचान

पंजाब से भारत टेस्ट टीम का तीसरा कप्तान बना:  स्कूल की प्रिंसिपल बोलीं- शुभमन गिल 40 मिनट के पीरियड में आउट नहीं होता था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब से भारत टेस्ट टीम का तीसरा कप्तान बना: स्कूल की प्रिंसिपल बोलीं- शुभमन गिल 40 मिनट के पीरियड में आउट नहीं होता था – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Power outage hits Cannes region during film festival Latest Entertainment News

Power outage hits Cannes region during film festival Latest Entertainment News