[ad_1]
Last Updated:
‘भिड़े’ भाई यानी मंदार चांदवाडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद फैंस हैरान हैं.
‘भिड़े’ भाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘भिड़े’ भाई ने क्या अब अपना प्रोफेशन बदल लिया है? क्या वो टीचर से अब रिक्शावाला बन गए हैं? ये सवाल इसलिए, क्योंकि हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो बैटरी रिक्शा चलाते दिख रहे हैं. ये वीडियो वायरल हुआ को लोग हैरान और परेशान हो गए और पूछ रहे हैं कि आखिर भिड़े भाई को क्या हो गया. हालांकि, ‘भिड़े’ भाई यानी मंदार चांदवाडकर ने खुद बताया है कि आखिर क्यों वो रिक्शा चलाने लगे.
‘भिड़े’ भाई यानी मंदार चांदवाडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद फैंस हैरान हैं.
मंदार चांदवाडकर ने वीडियो के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो रिक्शा चला रहे हैं. उन्होंने ये काम असली में शुरू नहीं किया है. वो ये सिर्फ मौज मस्ती के लिए कर रहे हैं. सेट पर ही मस्ती में उन्होंने रिक्शा चलाया. उन्होंने फैंस से इस रिक्शे का नाम भी सोचने के लिए कहा है.
वीडियो के साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने कहा- ‘शूटिंग के बीच मजेदार समय… भिड़े के सखाराम का रिश्तेदार (रिश्तेदार) है ये.. मैं चाहता हूं कि आप इसको कोई अच्छा नाम दे… जिसका नाम अनोखा होगा. उसके कॉमेंट को मैं लाइक करूंगा और उसे अपनी पोस्ट में मेंशन करूंगा..सोचो सोचो.’

[ad_2]
टीचर से बन गए रिक्शेवाला! गोकुलधाम के ‘भिड़े’ भाई का बदला प्रोफेशन, सड़क पर चला रहे हैं बैटरी रिक्शा