[ad_1]

मलाइका अरोड़ा ने एक बार खुद ही बताया था कि वो कि पहले इतने छोटे घर में रहा करती थीं, जिसकी तुलना माचिस की डिब्बी से की जा सकती है.

मलाइका ने कहा था कि मजाक में लोग कहा करते हैं कि हमारा घर माचिस के डिब्बे जैसा है, लेकिन बचपन में मैं ऐसे ही घर में रही हूं.

एक्ट्रेस ने कहा कि हम किराए पर रहते थे और हमने बहुत कुछ झेला है. हालांकि, अब एक्ट्रेस चार रूम वाले बड़े लग्जरी घर की मालकिन हैं.

मलाइका अरोड़ा कभी भी एक्टिंग के प्रोफेशन में नहीं आना चाहती थीं, वो हमेशा से टीचर बनना चाहती थीं.

लेकिन डांस में उनकी रुचि ने उन्हें बीटाउन की आइटम गर्ल बना दिया. अपने डांस को और निखारने के लिए उन्होंने बैले, जैज़ बैले और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली.
Published at : 23 Oct 2025 10:29 PM (IST)
[ad_2]
टीचर बनने की थी ख्वाहिश बन गई आइटम गर्ल, 52 की उम्र में 25 की एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर



