in

टीआरपी लिस्ट वीक 47: सबको हंसाने वाले शो के निकले आंसू, ‘अनुपमा’ की मौज तो ‘लाफ्टर शेफ 3’ ने पलटा गेम Latest Entertainment News

टीआरपी लिस्ट वीक 47: सबको हंसाने वाले शो के निकले आंसू, ‘अनुपमा’ की मौज तो ‘लाफ्टर शेफ 3’ ने पलटा गेम Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

TRP List Week 47 में अनुपमा 2.2 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर रहा तो लाफ्टर शेफ्स 3 ने गेम पलट कर रख दिया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 9वें नंबर पर खिसक गया है. चलिए बताते हैं टॉप 10 शो के बारे में.

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने गुरुवार को टॉप 10 सीरियल की लिस्ट जारी कर दी है. जी हां, TRP List Week 47 सामने आ चुकी है जहां एक बार फिर लाफ्टर शेफ 3 ने आते के साथ ही पूरा गेम पलटकर रख दिया है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को करारा झटका मिला है. चलिए बताते हैं नंबर 1 पर कौन सा शो है और किस सीरियल को झटका लगा है.

1. अनुपमा – 2.2
पहले नंबर पर एक बार फिर अनुपमा शो ही है. जिसने टीवी के तमाम सीरियल को मात देते हुए 2.2 की रेकिंग के साथ नंबर वन जगह हासिल की है. रुपाली गांगुली के शो में आजकल इमोशनल स्टोरीलाइन ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर रखा है.

2. क्योंकि सास भी कभी बहू थी- 2.1
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर अपनी लाज बचाने में कामयाब था. पिछले कुछ हफ्तों से ये शो दूसरे नंबर पर है और इस बार फिर इसने अपनी जगह 2.1 टीआरपी के साथ बरकार रखी है.

3. लाफ्टर शेफ्स सीजन 3- 1.9
टीवी पर भारती सिंह का शो लाअफ्टर शेफ्स लौट आया है. इस बार अभिषेक-समर्थ, गुरमीत-देबीना, एल्विश-ईशा, जन्नत-अली, विवियन-ईशा और करण-तेजस्वी जैसी जोड़ियां हैं.

4. उड़ने की आशा- 1.7
चौथे नंबर पर उड़ने की आशा चौथे नंबर पर है. इस हफ्ते शो की टीआरपी 1.7 रिकॉर्ड की गई है.

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है- 1.8
लंबे समय से टीवी पर राज कर रहे सीरियल ने एक बार फिर 5वें नंबर पर जगह बनाई है. इसके बाद 6ठे नंबर पर तुम से तुम तक शो है जिसकी 1.8 टीआरपी दर्ज की गई है. 7वें नंबर पर वसुधा शो है तो 8वें पर उड़ने की आशा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगा झटका
पिछले हफ्ते तारक मेहता 5वें नंबर पर था. मगर इस बार 1.7 की टीआरपी के साथ ये 9वें नंबर पर खिसक आया है. शो को सबसे तगड़ा झटका लगा है. 10वें नंबर पर गंगा मां की बेटियां है. वहीं बिग बॉस 19 टॉप 10 से बाहर हो गया. बिग बॉस 19 इस बार टीआरपी की लिस्ट में 11वें नंबर पर है.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

homeentertainment

टीआरपी लिस्ट वीक 47: सबको हंसाने वाले शो के निकले आंसू, ‘अनुपमा’ की मौज

[ad_2]
टीआरपी लिस्ट वीक 47: सबको हंसाने वाले शो के निकले आंसू, ‘अनुपमा’ की मौज तो ‘लाफ्टर शेफ 3’ ने पलटा गेम

चंडीगढ़ में 95 लाख की साइबर ठगी:  गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, आँनलाइन निवेश का दिया झांसा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 95 लाख की साइबर ठगी: गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, आँनलाइन निवेश का दिया झांसा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पुतिन बोले- भारत ग्रेट पावर, मोदी दबाव में नहीं आते:  अमेरिका खुद रूस से न्यूक्लियर फ्यूल खरीद रहा और दूसरों को ज्ञान देता है Today World News

पुतिन बोले- भारत ग्रेट पावर, मोदी दबाव में नहीं आते: अमेरिका खुद रूस से न्यूक्लियर फ्यूल खरीद रहा और दूसरों को ज्ञान देता है Today World News