टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी टाटा स्टील ने सोमवार को चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। टाटा स्टील ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उनका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से ज्यादा (100 प्रतिशत से ज्यादा) की बढ़ोतरी के साथ 1200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बताते चलें कि इससे पहले, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 554.56 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मे कंपनी की आय 58,863.22 करोड़ रुपये थी।
सोमवार को टाटा स्टील के शेयरों में भारी उछाल
टाटा स्टील ने इस दौरान अपना खर्च घटाकर सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से 54,167.61 करोड़ रुपये कर दिया। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 3173.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 4909.61 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बताते चलें कि आज कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। टाटा स्टील के शेयर आज बीएसई पर 6.16% (8.80 रुपये) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 151.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बताते चलें कि टाटा स्टील के शेयरों का 52 वीक हाई 184.60 रुपये और 52 वीक लो 122.60 रुपये है।
शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 3.60 रुपये के डिविडेंड की घोषणा
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 3.60 रुपये (360 प्रतिशत) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। टाटा स्टील ने बताया कि 2 जुलाई को होने वाली कंपनी की एजीएम में डिविडेंड के भुगतान को अप्रूवल दिया जा सकता है। डिविडेंड के लिए अप्रूवल मिलता है तो 7 जुलाई तक शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। टाटा ग्रुप की मेटल कंपनी ने 3.60 रुपये के इस डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 6 जून को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। 6 जून को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/tata-steel-announces-huge-dividend-company-s-net-profit-increases-by-more-than-100-percent-2025-05-12-1134929