in

टाटा स्टील को टैक्स डिपार्टमेंट से ₹1,007 करोड़ का नोटिस: इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत इस्तेमाल का आरोप, कंपनी ने कहा- यह नोटिस बेबुनियाद Business News & Hub

टाटा स्टील को टैक्स डिपार्टमेंट से ₹1,007 करोड़ का नोटिस:  इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत इस्तेमाल का आरोप, कंपनी ने कहा- यह नोटिस बेबुनियाद Business News & Hub

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा स्टील को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 1,007 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के गलत इस्तेमाल को लेकर एक नोटिस मिला है। यह नोटिस वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 के लिए है। रविवार (29 जून) को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी।

27 जून को रांची के कमिश्नर (ऑडिट), सेंट्रल टैक्स के दफ्तर से आए इस नोटिस में टाटा स्टील को 30 दिनों के अंदर जमशेदपुर में सेंट्रल GST और सेंट्रल एक्साइज के एडिशनल/जॉइंट कमिश्नर के सामने पेश होने को कहा गया है।

नोटिस के मुताबिक, कंपनी ने CGST/SGST एक्ट 2017 के सेक्शन 74(1) और IGST एक्ट 2017 के सेक्शन 20 का उल्लंघन करते हुए ITC का गलत फायदा उठाया।

टाटा स्टील ने कहा- नोटिस का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशन और अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है।

टाटा स्टील ने कहा- नोटिस का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशन और अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है।

असल में बकाया GST ₹493 करोड़

टाटा स्टील ने साफ किया कि उसने सामान्य कारोबार के दौरान पहले ही 514.19 करोड़ रुपए का GST चुका दिया है। कंपनी का कहना है कि नोटिस में इस राशि को एडजस्ट करने का प्रस्ताव है, इसलिए असल में बकाया GST सिर्फ 493.35 करोड़ रुपए है।

कंपनी ने कहा- यह नोटिस बेबुनियाद

कंपनी का मानना है कि यह नोटिस बेबुनियाद है और वह तय समय-सीमा में इसका जवाब देगी। टाटा स्टील ने यह भी कहा कि इस नोटिस का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशन और अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि GST के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट का मतलब है कि बिजनेस अपने इनपुट पर चुकाए गए टैक्स को अपनी आउटपुट टैक्स देनदारी के साथ एडजस्ट कर सकते हैं।

छह महीने में 18% चढ़ा कंपनी का शेयर

शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 0.47% की तेजी के साथ 161.29 रुपए पर बंद हुआ। बीते पांच दिन में कंपनी का शेयर 7% चढ़ा है। एक महीने में 1% गिरा और छह महीने में 18% चढ़ा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर 7% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपए है।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/tata-steel-gets-1007-crore-notice-from-tax-department-135337405.html

कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़ की महिला का पर्स छीना:  बाइक पर आए 2 बदमाश, इंटरव्यू देने आई, बस का इंतजार कर रही थी – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़ की महिला का पर्स छीना: बाइक पर आए 2 बदमाश, इंटरव्यू देने आई, बस का इंतजार कर रही थी – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़, 2.5 करोड साइबर ठगी करने वाले 3 ओर गिरफ्तार:  पूर्व चीफ आर्किटेक्ट को सीबीआई व सुप्रीम कोर्ट जज बताया, बोले सिम क्राइम में इस्तेमाल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़, 2.5 करोड साइबर ठगी करने वाले 3 ओर गिरफ्तार: पूर्व चीफ आर्किटेक्ट को सीबीआई व सुप्रीम कोर्ट जज बताया, बोले सिम क्राइम में इस्तेमाल – Chandigarh News Chandigarh News Updates