[ad_1]
Tata Motors Price Hike: देश की दिग्गज ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने कहा है कि वो अपने ट्रक और बसों के दाम में जनवरी से इजाफा करने जा रही है और ये बढ़े हुए दाम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगे. इस ऐलान के तहत टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी का इजाफा करने का इरादा जाहिर कर दिया है और नए साल की पहली ही तारीख से ये महंगे दाम लागू होंगे. नए साल से पहले ही कुछ ऑटो कंपनियां दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं और टाटा मोटर्स भी इनमें शामिल हो गई है.
टाटा मोटर्स ने क्यों बढ़ाए दाम
टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि कंपनी के वाहनों के निर्माण की इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी के कारण ये दाम इजाफा किया जा रहा है और कंपनी की कोशिश है कि ग्राहकों पर कम से कम बोझ डाला जाए. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि टाटा मोटर्स के सभी ट्र्क और बसों के मॉडल पर इस प्राइस हाइक का असर देखा जाएगा, हालांकि अलग-अलग बसों और ट्रकों के अलग-अलग मॉडल पर ये बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.
मारुति और ह्युंडई पहले ही कर चुकी हैं ऐलान
पैसेंजर व्हीकल मेकर्स मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स पहले ही अपनी कारों के दाम में इजाफा करने का ऐलान कर चुकी हैं. इसके अलावा लग्जरी कार मेकर्स मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी ने भी आने वाले नए साल में अपनी कारों के दाम जनवरी से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
टाटा मोटर्स के शेयर पर कल दिखेगा असर
कल हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है और इससे पहले ही टाटा मोटर्स ने जो अपने कमर्शियल व्हीकल महंगे करने का ऐलान किया है, उससे इसके शेयरों में उछाल आने की संभावना है. आज टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है, टाटा मोटर्स का शेयर 12.10 रुपये या 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 787 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
IIP Data: औद्योगिक उत्पादन में लौटी रौनक, अक्टूबर में IIP बढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर
[ad_2]
टाटा मोटर्स बढ़ाएगी गाड़ियों के दाम, इस तारीख से महंगे मिलेंगे टाटा के वाहन, शेयर पर असर संभव