Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) से 838 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह कारोबारी साल 2026 में कंपनी को मिला अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है. इसी के साथमंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुजलॉन के शेयर 1.3 परसेंट की छलांग लगाते हुए 59 रुपये पर पहुंच गए.
कंपनी को मिले ऑर्डर का डिटेल
यह प्रोजेक्ट TPREL के फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) (FDRE) का हिस्सा है. यह ऑर्डर सुजलानॅ के 3 मेगावाट सीरीज के विंड टर्बाइन के लिए है, जिसकी टोटल कैपेसिटी 838 मेगावाट है. यानी की इस परियोजना के तहत सुजलॉन के 266 विंड टर्बाइन (Suzlon S144 Model) लगाए जाएंगे.
इनमें से हर एक की कैपेसिटी 3.15 मेगावाट होगी. यानी कि हर एक से 3.15 मेगावाट की बिजली जेनरेट होगी. ये टर्बाइन तीन राज्यों- कर्नाटक (302 मेगावाट), महाराष्ट्र (271 मेगावाट) और तमिलनाडु (265 मेगावाट) में लगाए जाएंगे. यह परियोजना एसजेवीएन और एनटीपीसी को दी गई एफडीआरई बोलियों का हिस्सा है बता दें कि यह प्रोजेक्ट FDRE कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत SJVN और NTPC को दिए गए थे.
कंपनी ने कही ये बात
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी 2045 तक 100 परसेंट क्लीन एनर्जी हासिल करने के लिए एक रणनीतिक परिवर्तन की ओर अग्रसर है और हमें अपने एडवांस्ड, ‘मेड इन इंडिया’ विंड टेक्नोलॉजी के साथ इस सफर का हिस्सा बनने का गर्व है. एक दशक से भी अधिक समय से चली आ रही और तीसरे रिपीट ऑर्डर के तहत हमारी पार्टनरशिप भारत के ऊर्जा परिवर्तन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. हम ऐसे नए एनर्जी सॉल्यूशंस को साथ में मिलकर बनाएंगे, जो न केवल भरोसेमंद हो, बल्कि किफायती भी हो.”
इसी तरह से सुजलॉन ग्रुप के CEO जेपी चलासानी कहते हैं, ”TPREL हमें अपना भरोसेमंद और पसंदीदा पार्टनर मानती है. वह हमसे बेहतर टेक्नोलॉजी और समय पर ऑर्डर पूरा करने की भी उम्मीद रखते हैं. TPREL ऐसा बेचमार्क क्रिएट करने में यकीन रखता है, जो पूरी इंडस्ट्री को आगे लेकर जाए. इसी के साथ यह भी कन्फर्म किया जाता है कि विंड एनर्जी बड़े पैमाने पर चौबीसों घंटे क्लीन एनर्जी डिलीवर करने में अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाए.”
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
गजब! IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 14 गुना सब्सक्राइब; विजय केडिया का भी है निवेश
Source: https://www.abplive.com/business/suzlon-group-shares-surged-on-tuesday-after-it-received-a-large-order-of-838-mw-from-tata-power-renewable-energy-limited-3013462


