[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Tata Sons Chairman N Chandrasekaran Said, Tata Group To Create 5 Lakh Manufacturing Jobs Over Next Five Years
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (फाइल फोटो)।
टाटा ग्रुप अगले पांच साल में अपने प्रोजेक्ट्स से 5 लाख से ज्यादा नई मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट करने का प्लान बना रहा है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ग्रुप के एम्प्लॉइज को न्यू ईयर मैसेज में इस बात की जानकारी दी है।
एन चंद्रशेखरन ने अपने लेटर में कहा, ‘हमारा ग्रुप अगले आधे दशक में 5,00,000 मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट करने का प्लान बना रहा है।’ चंद्रशेखरन ने कहा कि ये नौकरियां भारत भर में ग्रुप की फैक्ट्रीज और प्रोजेक्ट्स में किए गए निवेश से जनरेट होंगी। इस निवेश से बैटरी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर इक्विपमेंट्स और अन्य क्रिटिकल हार्डवेयर जैसे न्यू-एज प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे।’
टाटा ग्रुप रिटेल, टेक सर्विसेज समेत अन्य सेक्टर्स में भी नौकरियां क्रिएट करेगा
इन मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स के अलावा ग्रुप अपने रिटेल, टेक सर्विसेज, एयरलाइन्स और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री समेत अन्य सेक्टर्स में भी नौकरियां क्रिएट करेगा। चंद्रशेखरन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में ग्रुप की पहलों के बारे में भी बताया।
सात से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू हो चुका है
गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट और असम में नए सेमीकंडक्टर OSAT प्लांट समेत सात से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू हो चुका है। कर्नाटक के नरसापुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स असेंबली प्लांट, तमिलनाडु के पनपक्कम में ऑटोमोटिव प्लांट और कर्नाटक के बेंगलुरु में नया MRO प्लांट है। उन्होंने कहा कि टाटा ग्रुप गुजरात के साणंद और ब्रिटेन के समरसेट में नई बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री भी स्थापित करेगा।
ग्रुप ने गुजरात के वडोदरा में C295 फाइनल असेंबली लाइन (FAL) का उद्घाटन किया है और तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर मॉड्यूल प्रोडक्शन शुरू किया है। टाटा संस के चेयरमैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आने वाले अवसरों पर उत्साह व्यक्त किया है।
सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में इन-डायरेक्ट जॉब्स के अवसर काफी हैं
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘ऐसे कदम हमारे ग्रुप और भारत के लिए उत्साहवर्धक हैं, लेकिन इससे भी जरूरी बात यह है कि वे उन दस लाख युवाओं को उम्मीद देते हैं, जो हर महीने हमारी वर्कफोर्स में शामिल होते हैं। शुक्र है कि मैन्युफैक्चरिंग के पावरफुल मल्टीप्लायर इफेक्ट्स हैं। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स में इन-डायरेक्ट जॉब्स के अवसर काफी हैं।’
एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘AI और मैन्युफैक्चरिंग दो ऐसे सेक्टर हैं, जो इकोनॉमिक अपॉर्चुनिटी और सोशल प्रोग्रेस को एक साथ ला रहे हैं।’ उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ग्लोबल सप्लाई चेन्स अपना बेस भारत में शिफ्ट कर रही हैं।
[ad_2]
टाटा-ग्रुप पांच साल में 5-लाख नई जॉब्स क्रिएट करेगा: टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने दी जानकारी, सात से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू