in

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च: ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख Today Tech News

टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च:  ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने आज (12 अप्रैल) भारतीय बाजार में अपनी पापुलर कूपे SUV टाटा कर्व और कर्व ईवी के डार्क एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। दोनों कार को ऑल-ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। ये लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है।

कर्व डार्क एडिशन हायर वैरिएंट अक्म्पलिश्ड S और अक्म्पलिश्ड+ A पर बेस्ड है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट से 32,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, कर्व ईवी डार्क एडिशन सिर्फ टॉप स्पेक इम्पावर्ड+ A वैरिएंट पर बेस्ड है, जिसकी कीमत रेगुलर मॉडल से 25,000 रुपए ज्यादा है।

#

कर्व EV डार्क एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, कर्व ICE वर्जन की कीमत 16.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 19.52 लाख रुपए तक जाती है। कर्व EV का मुकाबला MG ZS EV और हुंडई क्रेटा EV से है। वहीं, ICE पावर्ड कर्व की टक्कर सिट्रोएन बेसाल्ट डार्क एडिशन से रहती है।

टाटा कर्व डार्क एडिशन: वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल (एक्स-शोरूम) डार्क एडिशन (एक्स-शोरूम)
अक्म्पलिश्ड S टर्बो-पेट्रोल-मैनुअल ₹16.17 लाख ₹16.49 लाख
अक्म्पलिश्ड S डीजल-मैनुअल ₹16.37 लाख ₹16.69 लाख
अक्म्पलिश्ड S टर्बो-पेट्रोल-ऑटोमैटिक ₹17.67 लाख ₹17.99 लाख
अक्म्पलिश्ड+ A टर्बो-पेट्रोल-मैनुअल ₹17.67 लाख ₹17.99 लाख
अक्म्पलिश्ड+ A डीजल-मैनुअल ₹17.70 लाख ₹18.02 लाख
अक्म्पलिश्ड S डीजल-ऑटोमैटिक ₹17.87 लाख ₹18.19 लाख
अक्म्पलिश्ड+ A टर्बो-पेट्रोल-ऑटोमैटिक ₹19.17 लाख ₹19.49 लाख
अक्म्पलिश्ड+ A डीजल-ऑटोमैटिक ₹19.20 लाख ₹19.52 लाख
#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टाटा कर्व और कर्व-EV के डार्क एडिशन लॉन्च: ऑल-ब्लैक डिजाइन के साथ लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹16.49 लाख

ट्रम्प ने स्मार्टफोन-कंप्यूटर को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी:  लैपटॉप, सेमीकंडक्टर, सोलर सेल को छूट नहीं; चीन पर टैरिफ घटा सकते हैं Today World News

ट्रम्प ने स्मार्टफोन-कंप्यूटर को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी: लैपटॉप, सेमीकंडक्टर, सोलर सेल को छूट नहीं; चीन पर टैरिफ घटा सकते हैं Today World News

India votes in favour of first global carbon tax on shipping  Today World News

India votes in favour of first global carbon tax on shipping Today World News