[ad_1]
टाइम मैग्जीन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड को साल 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना। साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है जब उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है। बता दें कि पर्सन ऑफ द ईयर किसी को भी चुना जा सकता है। जरूरी नहीं कि वो अच्छे कामों के लिए ही मशहूर हो।
पर्सन ऑफ द ईयर बनने के बाद ट्रम्प न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडिंग डे की शुरुआती बेल बजाएंगे। यह किसी भी इंसान के बड़े सम्मान की बात मानी जाती है। इस साल के पुरस्कार के लिए के लिए ट्रम्प, कमला हैरिस, एलन मस्क, बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट के बीच मुकाबला था। ट्रम्प ने इसमें आसानी से जीत दर्ज कर ली।
न्यूयॉर्क स्टॉक मार्केट दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट में शामिल है। रोनाल्ड रीगन, नेल्सन मंडेला और आर्नोल्ड श्वार्जनेगर जैसी कई मशहूर हस्तियों को इसकी शुरुआती बेल बजाने का मौका मिल चुका है।
साल 2023 में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
ट्रम्प कई बार टाइम मैग्जीन की आलोचना कर चुके हैं
डोनाल्ड ट्रम्प और टाइम मैग्जीन के बीच तल्खी भरे रिश्ते रहे हैं। ट्रम्प कई बार इसकी आलोचना कर चुके हैं।
2012 में उन्होंने ने कहा था कि टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल न करके सारी विश्वसनीयता खो दी है।
2015 में तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर उन्होंने ट्विटर (अब X) लिखा- मैंने आपको बताया था कि टाइम मैगजीन मुझे कभी भी पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुनेगी, भले ही मैं सबसे ज्यादा पसंदीदा हूं। उन्होंने ऐसे इंसान को चुना है जो जर्मनी को बर्बाद कर रहा है।
2016 में पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर उन्होंने इस बड़ा सम्मान बताया था। इसके अगले साल ट्रम्प का कहना था कि अगर वो इंटरव्यू और फोटोशूट के लिए तैयार हो जाते तो उन्हें 2017 में भी यह खिताब दिया जाता। हालांकि टाइम मैगजीन ने इस दावे को खारिज कर दिया था।
ट्रम्प ने 2016 में पर्सन ऑफ द ईयर चुने जाने को सम्मान की बात बताया था। हालांकि बाद में वो मैग्जीन के कवर पर भड़क गए थे, क्योंकि मैग्जीन ने उन्हें विभाजित राज्यों का राष्ट्रपति बताया था। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
टाइम मैग्जीन के कुछ खास कवर पेज जो चर्चा में रहे…
पहली बार अकेले अटलांटिक महासागर पार करने वाले चार्ल्स लिंडबर्ग बने पहले पर्सन ऑफ द ईयर
चार्ल्स लिंडबर्ग बने थे पहले पहला पर्सन ऑफ द ईयर
1927 में पहली बार चार्ल्स लिंडबर्ग को 25 साल की उम्र में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने पहली बार अकेले प्लेन उड़ाकर अटलांटिक महासागर पार किया था। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
गांधी इकलौते भारतीय जिन्हें कवर पर जगह दी गई
साल 1930 में टाइम मैग्जीन ने महात्मा गांधी को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
रूजवेल्ट तीन बार पर्सन ऑफ द ईयर बनने वाले अकेले इंसान
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट को तीन बार पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
एडोल्फ हिटलर को भी चुना गया पर्सन ऑफ द ईयर
1938 में टाइम मैग्जीन के कवर पेज पर हिटलर की तस्वीर के ऊपर लटकते शव दिखाए गए थे।तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
पुतिन भी बन चुके हैं पर्सन ऑफ द ईयर
2007 में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
1982 में पहली बार एक ऑबजेक्ट को कवर पेज पर जगह
1982 में पहली बार एक ऑबजेक्ट कम्प्यूटर को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। तस्वीर क्रेडिट- टाइम मैग्जीन
———————————————–
यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन की पत्नी का फोटो:तस्वीर पोस्ट कर ट्रम्प बोले- खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी खुद को रोक न पाए
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 7 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेता यहां नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च की रीओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। कैथेड्रल चर्च को आग लगने के 5 साल बाद दोबारा तैयार किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
टाइम मैग्जीन ने ट्रम्प को चुना पर्सन ऑफ द ईयर: मस्क और नेतन्याहू को पछाड़ कवर पर जगह पाई, 2016 में भी मिल चुका है सम्मान