in

टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का काम शुरू, अब वाहन चालकों को मिलेगा फायदा,जानें Haryana News & Updates

टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का काम शुरू, अब वाहन चालकों को मिलेगा फायदा,जानें Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

अंबाला में टांगरी बांध रोड को 18 फीट से 21 फीट चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है. इससे वाहन चालकों को फायदा होगा और जीटी रोड से सीधा जुड़ाव होगा.

X

टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का काम शुरू.

हाइलाइट्स

  • टांगरी बांध रोड को 21 फीट चौड़ा किया जा रहा है.
  • वाहन चालकों को जीटी रोड से सीधा जुड़ाव मिलेगा.
  • रोड निर्माण से अंबाला के कई क्षेत्रों को लाभ होगा.

अंबाला. अंबाला में सात किलोमीटर लंबी टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का काम सोमवार को शुरू हो गया है. वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा ने कई भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. महेशनगर पंप हाउस के पास निर्माण कार्य शुरू करने का कार्यक्रम का कार्यक्रम रखा गया.

पहले यह रोड 18 फीट चौड़ी थी और अब इसे 21 फीट चौड़ा किया जा रहा है. रोड के चौड़ा होने से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा और महेशनगर पंप हाउस से लेकर रामगढ़ माजरा तक रोड चौड़ी हो जाएगी. इस रोड के बनने से वाहन चालकों का जगाधरी रोड तक आना-जाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, भाजपा पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव अत्री, गौरव सैनी, रमन छतवाल, पूर्व पार्षद नरेश शर्मा और अन्य पार्षद व पूर्व पार्षद मौजूद रहे.

टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ने का काम प्रगति पर है. जीटी रोड से टांगरी बांध रोड को जोड़ने का काम प्रगति पर है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इस रोड के बनने से लोग जगाधरी रोड से सीधे जीटी रोड पर आ-जा सकेंगे. इससे पहले छावनी क्षेत्र में जगाधरी रोड से जीटी रोड तक केवल स्टाफ रोड मुख्य रोड थी, लेकिन अब नई रोड बनने से वाहन चालकों को फायदा होगा.

#

टांगरी बांध से जीटी रोड तक बनने वाली रोड अंबाला-सहारनपुर रेलवे लाइन से होते हुए सेक्टर 33-34 से होकर जीटी रोड से जुड़ेगी. इस रोड के बनने से शाहपुर, मच्छौंडा, चंद्रपुरी, घसीटपुर, सुंदर नगर और सेक्टरवासियों को शहर की ओर आने-जाने में बहुत लाभ मिलेगा.

homeharyana

टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का काम शुरू, अब वाहन चालकों को मिलेगा फायदा,जानें

[ad_2]

जंग की आहट! चीन ने उठाया बड़ा कदम, जानें ताइवान के पास आखिर कर क्या रहा है ‘ड्रैगन’ – India TV Hindi Today World News

जंग की आहट! चीन ने उठाया बड़ा कदम, जानें ताइवान के पास आखिर कर क्या रहा है ‘ड्रैगन’ – India TV Hindi Today World News

सिर्फ खुशबू ही नहीं देता यह बेहतरीन फूल, तनाव समेत इन बीमारियों से भी दिलाता है मुक्ति Health Updates

सिर्फ खुशबू ही नहीं देता यह बेहतरीन फूल, तनाव समेत इन बीमारियों से भी दिलाता है मुक्ति Health Updates