in

झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी, एक लाइन लिख पतली गली से निकल लिए – India TV Hindi Today Sports News

झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी, एक लाइन लिख पतली गली से निकल लिए – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : GETTY
डेल स्टेन

आईपीएल शुरू होते ही भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो जाता है। इसमें से कुछ सटीक बैठ जाती हैं तो अनेकों गलत साबित होती हैं। ऐसा ही एक बार फिर से हो गया है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार डेल स्टेन ने आईपीएल का ये सीजन शुरू होने के दूसरे ही दिन एक भविष्यवाणी की थी, जो अब गलती साबित हो गई है। इसके बाद डेल स्टेन सोशल मीडिया पर एक लाइन लिखकर पतली गली से निकल गए। जो कुछ भी डेल स्टेन से कहा था, उसके उलट हो गया है। 

#

हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में डेल स्टेन ने की थी 300 रन बनाने की भविष्यवाणी

आईपीएल के इस सीजन का आगाज 22 मार्च हो हुआ था। इसके अगले ही दिन यानी 23 मार्च को डेल स्टेन ने एक भविष्यवाणी की थी, उन्होंने एक्स पर लिखा था कि 17 अप्रैल को जब सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा, उसमें 300 रन बनेंगे। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। इस सीजन के पहले ही मैच में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ हुआ था। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 286 रन बना दिए थे। इसी मैच को देखकर डेल स्टेन ने ये अंदाजा लगाया होगा, लेकिन वो गलत साबित हुआ। 

मुंबई के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर सकी हैदराबाद की टीम

जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने एक धीमी शुरुआत की और पहले दसे ओवर में दो विकेट के नुकसान पर केवल 75 रन ही बना सकी तो डेल स्टेन की समझ आ गया कि अब 300 रन कहीं से भी नहीं बनते। इसके बाद डेल स्टेन फिर से एक्स पर आए और लिखा कि दुर्भाग्यवश आज 300 नहीं हो रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर डेल स्टेन खूब ट्रोल भी हुए। जो अंदाज हैदराबाद ने पहले मैच में दिखाया था, वो उसके बाद फिर कभी दिखाई ही नहीं दिया। 

अब तक केवल दो ही मैच जीत पाई है एसआरएच की टीम

यही वजह है कि हैदराबाद की टीम लगातार मैच हारकर अब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होती हुई दिख रही है। मुंबई के खिलाफ 17 अप्रैल के मैच से पहले तक टीम ने इस सीजन आईपीएल में 6 मुकाबले खेले थे, इसमें से केवल दो में ही उसे जीत मिली और चार में हार का सामना करना पड़ा। टीम इस वक्त अं​क तालिका में नंबर 9 पर है और अब उसके बहुत आगे तक जा पाने की संभावना काफी कम है।

Latest Cricket News



[ad_2]
झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी, एक लाइन लिख पतली गली से निकल लिए – India TV Hindi

#
जियो फाइनेंस को चौथी तिमाही में 316 करोड़ का मुनाफा:  सालाना आधार पर 1.8% बढ़ा, रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा; 5 दिन में शेयर 12% चढ़ा Business News & Hub

जियो फाइनेंस को चौथी तिमाही में 316 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 1.8% बढ़ा, रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा; 5 दिन में शेयर 12% चढ़ा Business News & Hub

फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार Today Sports News

फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार Today Sports News