[ad_1]
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इसी के साथ तापमान भी तेजी से बढ़ने लगा है. गर्मियों के दौरान Smartphone और Laptop जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जल्दी गर्म होते हैं. लगातार यूज करने पर स्थिति और खराब हो जाती है और कई बार तो ये इतने गर्म हो जाते हैं कि इन्हें बंद करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसी कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बिना AC के भी ठंडा रख पाएंगे.
हवादार स्थान पर रखें
लैपटॉप या अपने दूसरे डिवाइसेस को गर्मियों में इस्तेमाल करते समय हवादार स्थान पर रखें. इन्हें बिल्कुल दीवार या दूसरी चीजों से सटाकर न रखें. इसके साथ ही प्रिंटर्स, कंप्यूटर, राउटर्स और दूसरे डिवाइसेस में वेंट दिए होते हैं. इन्हें समय-समय पर साफ करते रहें ताकि ये हीट को बाहर निकाल सके. बंद जगह पर डिवाइस रखने से इसके गर्म होने की संभावना ज्यादा रहती है.
हीट से बचाएं
कुछ लोग खिड़कियों के पास बैठकर काम करना पसंद करते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर सीधे धूप न आ रही हो. इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को हमेशा ठंडी और छांव वाले स्थान पर ही रखें. हीट से बचाने के लिए डिवाइस को पंखे के नीचे भी रखा जा सकता है.
डिवाइस को एक-दूसरे के ऊपर न रखें
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूज के दौरान गर्म हो जाते हैं. ऐसे में कभी भी डिवाइस को एक-दूसरे के ऊपर न रखें. इससे डिवाइस जल्दी गर्म होते हैं और इनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. इसलिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक-दूसरे के ऊपर न रखें. इन्हें गर्म होने से बचाने के लिए कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ज्यादा गर्म होने पर कर दें बंद
गर्मियों में तापमान आसमान छूने लगता है. ऐसे में लगातार यूज के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गर्म हो सकते हैं. अगर ऊपर दिए गए तरीके अपनाने के बाद भी डिवाइस ठंडा नहीं हो रहा है तो इसे बंद कर दें. कुछ देर इंतजार करें और इसे ठंडा होने के बाद दोबारा इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-
Elon Musk बोले- दुनिया में किसी के पास भी नहीं रहेगा काम, AI को लेकर कर दी यह बड़ी भविष्यवाणी
[ad_2]
झुलसाने वाली गर्मी में भी कूल रहेंगे Laptop समेत बाकी डिवाइसेस, इन 4 आसान टिप्स को करें फॉलो