[ad_1]
झारखंड के साहिबगंज जिले के एक गांव में रहस्यमयी बीमारी ने पैर पसार लिया है. जिसने एक सप्ताह में पांच बच्चों की जान ले ली है. गांव से लिए गए ब्लड के सैंपल के नमूनों को जांच के लिए फिलहाल धनबाद भेजा गया है. झारखंड के साहिबगंज जिले के एक गांव में एक सप्ताह से अधिक समय से रहस्यमय बीमारी की चपेट में आने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों और 22 लोगों में मलेरिया जैसे लक्षण दिखाई दिए जैसे आंखों का पीला पड़ना, सर्दी, खांसी, बुखार और सिरदर्द की शिकायत है.
मौत से पहले बच्चों में दिखाई दिए ऐसे लक्षण
इस बीमारी की सूचना मिलते ही रविवार को एक मेडिकल टीम नगरभिता गांव पहुंची और एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. जहां उसने गांव के रहने वाले लोगों के ब्लड के सैंपल लिए गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रक्त के नमूनों को जांच के लिए धनबाद भेजा गया है और उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों की मौत कैसे हुई? गांव के मुखिया मैसा पहाड़िया ने बताया कि एक ही घर के तीन बच्चों की रहस्यमयी बीमारी से मौत के बाद लोग डर और सदमे में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में इस तरह का प्रकोप पहले कभी नहीं देखा गया हैं.
अबतक के जांच में मलेरिया के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रवि कुमार जाटव ने बताया कि चिकित्सा दल ने बीमारी से संक्रमित लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार की दवा और ओआरएस के पैकेट दिए. उन्होंने बताया कि हमने गांव के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के रक्त के नमूने जांच के लिए धनबाद भेजे हैं.
यह भी पढें : हेल्थ सीढ़ियां चढ़ने से क्यों जल्दी कम होता है आपका वजन? जान लीजिए जवाब
रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी के कारण हुई है. सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि रहस्यमय बीमारी की सूचना मिलने पर गांव में तीन चिकित्सा दल भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि 22 लोगों के नमूनों की जांच की गई है.जिनमें मलेरिया के लक्षण पाए गए हैं. अज्ञात बीमारी के कारणों का पता लगाया जा रहा है.नमूनों को लैब में भेजा गया है.ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
झारखंड में रहस्यमयी बीमारी का आतंक, पांच बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप- ये दिख रहे हैं लक्षण