in

झनक में शोएब इब्राहिम की एंट्री पर ये क्या बोल गईं रिया शर्मा! Latest Entertainment News

झनक में शोएब इब्राहिम की एंट्री पर ये क्या बोल गईं रिया शर्मा! Latest Entertainment News

[ad_1]

स्टार प्लस के पॉपुलर शो झनक में जल्द ही 20 साल का लीप आने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार लीप के बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदल जाएगी. कुछ दिनों पहले ही शो में झनक की भूमिका निभा रहीं हिबा नवाब ने भी कंफर्म किया था कि वो शो का हिस्सा नहीं रहने वाली.

अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर शो में लीड एक्टर और एक्ट्रेस के तौर पर किसकी एंट्री होने वाली है. इसी बीच खबरें हैं कि रिया शर्मा शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. अब हाल ही में टेली मसाला से बात करते हुए रिया ने कहा कि उन्होंने मॉक शूट दिया है और सबकुछ ठीक रहा तो वो शो का हिस्सा बनेंगी.

शोएब इब्राहिम की होगी एंट्री?

इसी दौरान रिया ने शो के मेल लीड एक्टर के बारे में भी बात की. बहुत दिनों से खबरें आ रही हैं कि लीप के बाद झनक में दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम की एंट्री होने वाली है. रिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके साथ दो मेल एक्टर का मॉक शूट हुआ है.


मॉक शूट को लेकर रिया का खुलासा

लेकिन, उन दोनों में से कोई भी शोएब इब्राहिम नहीं है. रिया ने कहा कि मैंने भी ऐसी खबरें सुनी है कि शो में शोएब इब्राहिम की एंट्री होगी. लेकिन, मुझे लगता नहीं है कि ऐसा कुछ होगा, क्योंकि उनके साथ मेरा मॉक शूट नहीं हुआ है. रिया शर्मा से जब पूछा गया कि अगर लीप के बाद शोएब इब्राहिम आपको ज्वॉइन करते हैं तो क्या होगा?.


 

शोएब के लिए रिया ने कही ये बात

आप उन्हें बतौर को-एक्टर कैसे देखती हैं, वो एक्टर के तौर पर आपको कैसे लगते हैं. रिया ने इसके जवाब में कहा कि आई थिंक वो हम सबको अच्छे लगते हैं. मेरा मतलब है कि हम सब इतने सालों से उनको देखते आ रहे हैं. मैं भी देखती आ रही हूं, मेरे लिए तो थोड़ा सा ऐसा हो जाएगा कि यू नो इज़ लाइक काइंड ऑफ लाइक अ वेरी एक्सपीरियंस्ड एक्टर. डेफिनेटली मैं उनसे काफी कुछ सीखूंगी.इफ ही इस अ पार्ट ऑफ द शो ग्रेट, आई वुड लव टू वर्क विथ हिम.

ये भी पढ़ें:-‘परिणीति’ में आएगा 20 साल का लीप, धमाकेदार ट्विस्ट के संग ‘अनुपमा’ के इस कलाकार की होगी शो में एंट्री!



[ad_2]
झनक में शोएब इब्राहिम की एंट्री पर ये क्या बोल गईं रिया शर्मा!

अब इंसानों से कम ‘गलतियां’ करता है AI, Anthropic के CEO का बड़ा दावा Today Tech News

अब इंसानों से कम ‘गलतियां’ करता है AI, Anthropic के CEO का बड़ा दावा Today Tech News

चीन की सलाह- शादी के लिए विदेशी लड़की न खरीदें:  नागरिकों को ऑनलाइन डेटिंग से भी बचने को कहा; बांग्लादेश में एडवाइजरी जारी Today World News

चीन की सलाह- शादी के लिए विदेशी लड़की न खरीदें: नागरिकों को ऑनलाइन डेटिंग से भी बचने को कहा; बांग्लादेश में एडवाइजरी जारी Today World News