in

झज्जर में मजदूर ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या: 2 माह पहले ही काम करने आया था, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव – Jhajjar News Latest Haryana News

[ad_1]

अस्पताल में कार्रवाई करते हुए पुलिस व मौजूद परिजन।

हरियाणा के झज्जर जिला के गांव याकूपुर के पास स्थित सेक्टर आठ में एक प्रवासी मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली l घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव

.

पुलिस ने की इत्तेफाकिया कार्रवाई

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 31 वर्षीय अर्जुन पुत्र राजाराम निवासी मध्य प्रदेश के रूप में की गई है l मृतक शादीशुदा था और करीब 2 महीने पहले झज्जर जिले में मेहनत मजदूरी का काम करने के लिए आया था l झज्जर की दुलीना चौकी से जांच अधिकारी एएसआई युद्धवीर ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि याकूपुर गांव के पास स्थित सेक्टर 8 में एक प्रवासी मजदूर ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है।

जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी के बयान पर मामले में इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है l

[ad_2]

Source link

तिरंगा विवाद में बजरंग पूनिया ने माफी मांगी: बोले- गलती हो गई; विनेश फोगाट के रोड शो की जीप में राष्ट्रीय झंडे पर पैर रखे – Haryana News Latest Haryana News

Taiwan reports Chinese military incursions into Air Defence Identification Zone Today World News