[ad_1]
रणबीर सिंह माडल स्कूल में बच्चों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य व अन्य।
हरियाणा के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में रणबीर सिंह माडल स्कूल के बच्चों ने इंडो-नेपाल यूथ गेम चैंपियनशिप अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के बच्चों ने दूसरे देश में भी अपने जलवा दिखाया। नेपाल में पहला स्थान प्राप्त करके अपने देश, गांव, शह
.
दक्ष शर्मा ने जीत बेस्ट रेडर का खिताब
बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय उनके कोच अभिषेक मुदगिल और उनके माता-पिता को दिया। प्रतियोगिता 11 से 14अगस्त तक नेपाल में हुई। बेस्ट डिफेंडर का खिताब दक्ष (कक्षा 11) को मिला। दक्ष शर्मा (कक्षा -10) ने बेस्ट रेडर का खिताब जीता। रणबीर सिंह माडल स्कूल के 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिन्होंने अव्वल स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी जीती। टीम में शामिल हिंमांशु कक्षा 11वीं, दक्ष कक्षा 11वीं, समर्थ कक्षा 8वीं, हितेश 8वीं, कार्तिक कक्षा 11वीं, दक्ष कक्षा 10वीं हैं। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
फूल मालाओं से किया टीम का स्वागत
पीसीए स्पोर्टस मैंनेजमेंट नेपाल की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। स्कूल निदेशक होशियार सिंह गुलिया ने फूल मालाओं से पूरी टीम का स्वागत किया। होशियार सिंह गुलिया ने बच्चों की सराहना की। उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। विजेता टीम का भव्य विजय जुलूस लगरपुर, लोहट व दरियापुर गांव से निकला गया, जो कि वापस स्कूल में आकर समाप्त हुआ। उपरोक्त तीनों गांव में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों का स्वागत किया। स्कूल के अन्य बच्चों को भी विजेता खिलाड़ियों जैसा बनने की प्ररेणा दी। स्कूल निदेशक और प्रधानाचार्या ने टीम के कोच अभिषेक मुदगल की। इस उपलब्धि के लिए सराहना की और हार्दिक बधाई दी।
[ad_2]
Source link