झज्जर-बहादुरगढ़: लैब संचालकों ने बंद रखा कार्य


फोटो-17 शहर में बंद पड़ी है निजी प्रयोगशाला ।संवाद

फोटो-17 शहर में बंद पड़ी है निजी प्रयोगशाला ।संवाद

झज्जर। लैब एसोसिएशन जिला झज्जर के आह्वान समस्त लैब पूर्ण रूप से बंद रही। इस दौरान लैब संचालकों ने सरकार के खिलाफ सरकार की नीतियों को लेकर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के सभी मार्गों पर लैब संचालकों ने अपनी लैब के शटर डाउन रखें। वहीं इस दौरान सामान्य अस्पताल में लैब के सामने टेस्ट कराने वाले लोगों की काफी भीड़ रही। सुबह के समय में लैब संचालकों ने पूर्णरूप से अपनी लैब को बंद रखा लेकिन दोपहर होते-होते सभी लैब संचालक सुचारु रूप से काम करते नजर आए।

लैब संचालकों ने सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में नारेबाजी की और आम जन को जांच सेवाएं न प्रदान कर पाने के लिए खेद व्यक्त किया। राज्य उपप्रधान नवीन घौड़ ने बताया कि संचालकों के पास डीप्लोमा डिग्री है। लगातार लोगों के हितों में काम करते रहते हैं। पहले भी अच्छे ढंग से काम किया है। जिला एसोसिएशन एवं राज्य उपप्रधान नवीन ने बताया कि लैब संचालकों के पास डिप्लोमा ही होता है। सरकार छापेमारी का डर न दिखाएं और अपनी एमबीबीएस व पैथोलाॅजिस्ट हस्ताक्षर नीति तुरंत वापस ले। साथ ही काउंसिल का भी गठन किया जाए। इस दौरान रामचरण यादव, जगबीर, मनीष, राकेश, नवीन मौजूद रहे।

.


What do you think?

झज्जर-बहादुरगढ़: बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में फायर करने के मामले में तीन गिरफ्तार

शहीदों के नाम पर बनें रेल कॉरिडोर के 14 स्टेशनों के नाम : दलाल