in

झज्जर पहुंचे भाजपा राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि: बोले-चुनाव में बगैर खर्ची-पर्ची की नौकरी मुद्दा होगा अहम, फीडबैक लिया – Jhajjar News Latest Haryana News

झज्जर पहुंचे भाजपा राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि:  बोले-चुनाव में बगैर खर्ची-पर्ची की नौकरी मुद्दा होगा अहम, फीडबैक लिया – Jhajjar News Latest Haryana News



झज्जर के गांव बेरी में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक करते हुए राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि।

हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री बिशम्बर वाल्मीकि शुक्रवार को झज्जर जिला के गांव बेरी पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी और चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी मेहनत और लगन के साथ जुटने का आह्वान क

.

भाजपा कार्यकर्ता को बताया खुद्दार

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता को खुद्दार बताया और कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल और केवल पार्टी के लिए काम करता है और मौजूदा विस चुनाव में भी भाजपा के कार्यकर्ता की प्रमुख भागीदारी देखने को मिलेगी। बेरी के लोक निर्माण विश्राम गृह में मंत्री मीडिया के भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा अपने दस साल के शासनकाल में कराए गए विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। कारण कि बगैर खर्ची-पर्ची के प्रदेश में दी गई सरकारी नौकरियां जनता के बीच अहम मुद्दा है और जनता इसी को लेकर वोट करने वाली है।

कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति छोटी-मोटी नाराजगी

उन्होंने कहा कि 10 साल के राज में केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में और हरियाणा में मनोहर लाल और नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के नए आयाम छुए है। जिसकी आम आदमी बडाई भी कर रहा है। उन्होंने माना कि कार्यकर्ताओं में संगठन और सरकार के प्रति छोटी-मोटी नाराजगी है, लेकिन समय आने पर वह भी ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता खुद्दार है। वह नाराजगी तो जाहिर कर सकता है, लेकिन पार्टी के प्रति उसकी पूरी वफादारी है। इस चुनाव में भी वह पार्टी के लिए काम करेगा और एक-एक वोट पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में डलवाने का प्रयास करेगा।



Source link

नूंह में काम करने गई लेबर को किसानों ने रोका:  आईएमटी रोजकामेव में आए साधनों को भेजा वापस, 23 अगस्त तक काम बंद – Nuh News Latest Haryana News

नूंह में काम करने गई लेबर को किसानों ने रोका: आईएमटी रोजकामेव में आए साधनों को भेजा वापस, 23 अगस्त तक काम बंद – Nuh News Latest Haryana News

​​​​​​पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र:  रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा – Punjab News Chandigarh News Updates

​​​​​​पंजाब में सोमवार को देरी से खुलेंगे सेवा केंद्र: रक्षाबंधन के चलते सरकार का फैसला, मंगलवार से पुराना समय ही रहेगा – Punjab News Chandigarh News Updates