in

झज्जर पहुंची पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल: कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास, चारों विधानसभा सीटों पर किया जीत का दावा – Jhajjar News Latest Haryana News

झज्जर पहुंची पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल:  कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास, चारों विधानसभा सीटों पर किया जीत का दावा – Jhajjar News Latest Haryana News

[ad_1]

झज्जर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पूर्व सांसद एवं भाजपा नेत्री सुनीता दुग्गल।

हरियाणा के सिरसा जिला की पूर्व सांसद और भाजपा नेत्री सुनीता दुग्गल शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए झज्जर पहुंची। यहां उन्होंने पार्टी पार्टी कार्यालय में भाजपा के चारों मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां उन्होंने पार्टी कार

.

4 मंडलों के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की ली बैठक

उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से जो भी गाइड लाईन जारी की गई है, उन सभी के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया भी गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लिए जाने के बाद सुनीता दुग्गल मीडिया के भी रूबरू हुई। उन्होंने बताया कि यहां पर भाजपा के झज्जर हलके के चार मंडलों के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। बैठक में चुनाव को लेकर भी फीड़बैक आया है और उनकी समस्याएं भी सुनी गई है।

सरकार ने की ताबड़तोड़ घोषणाएं

दुग्गल ने कहा कि चुनाव के लिए हरियाणाभर का भाजपा संगठन तैयार है। कारण कि जिस तरह से सरकार ने ताबड़तोड़ घोषणाएं की है और उन्हें क्रियान्वित करने की दिशा में काम हो रहा है। उसके बाद से कार्यकर्ताओं और आमजन में नए रक्त का संचार हुआ है। पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का क्रम जारी है। उन्होंने इस मौके पर मौजूदा विस चुनाव में जिले की चारों सीटें भाजपा की झोली में जाने का दावा किया।

[ad_2]

Source link

पटौदी में जिताऊ उम्मीदवार पर ही दांव खेलेगी कांग्रेस:  कड़े नियम दावेदारों के लिए बने मुसीबत, हर सीट पर हो रहे 3-3 सर्वे – Pataudi News Latest Haryana News

पटौदी में जिताऊ उम्मीदवार पर ही दांव खेलेगी कांग्रेस: कड़े नियम दावेदारों के लिए बने मुसीबत, हर सीट पर हो रहे 3-3 सर्वे – Pataudi News Latest Haryana News

पानीपत में गैस लिकेज से लगी आग:  चाय बना रही महिला झुलसी; अलसुबह बच्चे के रोने पर दूध गर्म करने उठी थी – Panipat News Latest Haryana News

पानीपत में गैस लिकेज से लगी आग: चाय बना रही महिला झुलसी; अलसुबह बच्चे के रोने पर दूध गर्म करने उठी थी – Panipat News Latest Haryana News