in

झज्जर के दो मुक्केबाजों का हरियाणा टीम में सिलेक्शन: फेडरेशन कप में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व, 1 अक्टूबर से चेन्नई में होगी प्रतियोगिता – Jhajjar News Today Sports News

झज्जर के दो मुक्केबाजों का हरियाणा टीम में सिलेक्शन:  फेडरेशन कप में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व, 1 अक्टूबर से चेन्नई में होगी प्रतियोगिता – Jhajjar News Today Sports News

[ad_1]

झज्जर जिले के दो मुक्केबाजों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा की टीम के लिए सिलेक्ट किया गया है। जो एक अक्टूबर से होने वाले फेडरेशन कप में हरियाणा की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी मुक्केबाजी का दम दिखाएंगे। फेडरेशन कप चेन्नई में एक अक्टूबर से

.

झज्जर में बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल ने बताया कि जिले के दो बॉक्सर अब हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिन्हें उनकी प्रतिभा को देखते हुए चयनकर्ताओं की ओर से टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के दो मुक्केबाज सागर और आकाश गुलिया का हरियाणा की टीम में सिलेक्शन हुआ है।

कोच ने दी खिलाड़ियों काे बधाई

उन्होंने बताया कि सागर नारा 90 केजी भार वर्ग में मुक्केबाजी करते हैं और लगातार हो रही प्रतियोगिताओं में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। जिसकी बदौलत अब सागर को हरियाणा की टीम में शामिल किया गया है। वहीं आकाश गुलिया को 75 केजी भार वर्ग में टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और दोनों को हरियाणा टीम में अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया और कहा कि जिले के सभी नागरिकों को उन पर गर्व है।

कोच बोले- फेडरेशन कप में बेतर प्रदर्शन की उम्मीद

इसके साथ ही झज्जर के बॉक्सिंग कोच हितेश देशवाल को मुक्केबाजी संघ के प्रधान सोमबीर अहलावत ने बधाई दी और उनके कार्य को सराहा। वहीं कोच हितेश देशवाल ने खिलाड़ियों के हरियाणा टीम में सिलेक्शन पर कहा कि आकाश और सागर दोनों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों मुक्केबाज फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा और झज्जर का नाम रोशन करेंगे।

[ad_2]
झज्जर के दो मुक्केबाजों का हरियाणा टीम में सिलेक्शन: फेडरेशन कप में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व, 1 अक्टूबर से चेन्नई में होगी प्रतियोगिता – Jhajjar News

फिल्में हुई फ्लॉप तो घर बैठ गया सुपरस्टार, 5 साल संभला किचन, फिर दे डालीं बैक-टू-बैक दो ब्लॉकबस्टर Latest Entertainment News

फिल्में हुई फ्लॉप तो घर बैठ गया सुपरस्टार, 5 साल संभला किचन, फिर दे डालीं बैक-टू-बैक दो ब्लॉकबस्टर Latest Entertainment News

पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने ही लोगों पर बमबारी की:  बच्चों और महिलाओं समेत 30 की मौत; सेना बोली- यहां तालिबान बम बना रहा था Today World News

पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने ही लोगों पर बमबारी की: बच्चों और महिलाओं समेत 30 की मौत; सेना बोली- यहां तालिबान बम बना रहा था Today World News