झज्जर: कबीर जयंती समारोह में सांसद को उचित स्थान न देने से ब्राह्मण समाज में रोष, सीएम पर लगाए आरोप


ख़बर सुनें

हरियाणा झज्जर शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कबीरदास जयंती पर रोहतक में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को उचित जगह न देने पर ब्राह्मण समाज ने सीएम के प्रति रोष जताया। साथ ही 16 जून को सीएम का पुतला फूंकने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से पंडित देवराज शर्मा एवं प्रताप शर्मा ने की।

वक्ताओं ने कहा कि सरकारी स्तर पर कबीर जयंती रोहतक में मनाई गई थी। उसमें सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को मंच पर स्थान न देकर उनका अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य पूर्ण रुप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक सोची-समझी चाल थी। जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा मुख्यमंत्री देते हैं। परंतु वैसे एक वर्ग विशेष को तवज्जो दे रहे हैं।

एक स्थानीय नेता जो लगातार छह बार हारा हुआ और जनता की ओर से नकारा हुआ है। उसके प्रभाव में आकर 36 बिरादरी की ओर से चुने गए प्रतिनिधि एवं देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य का लगातार अपमान करने में लगे हुए हैं। ऐसा किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता। ब्राह्मण समाज ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है।

आगामी 16 जून को शहर के परशुराम चौक पर सीएम के पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान जिले भर के ब्राह्मण नेता और ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व महासचिव एवं उपाध्यक्ष विनोद कुमार, बेरी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, बालकिशन शर्मा और अजय शर्मा सिलानी, कौशिक, संत सुरेहती, लक्ष्मीनारायण ऊंटलौटा भी उपस्थित रहे।

विस्तार

हरियाणा झज्जर शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कबीरदास जयंती पर रोहतक में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को उचित जगह न देने पर ब्राह्मण समाज ने सीएम के प्रति रोष जताया। साथ ही 16 जून को सीएम का पुतला फूंकने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से पंडित देवराज शर्मा एवं प्रताप शर्मा ने की।

वक्ताओं ने कहा कि सरकारी स्तर पर कबीर जयंती रोहतक में मनाई गई थी। उसमें सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को मंच पर स्थान न देकर उनका अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य पूर्ण रुप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक सोची-समझी चाल थी। जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। हरियाणा एक, हरियाणवी एक का नारा मुख्यमंत्री देते हैं। परंतु वैसे एक वर्ग विशेष को तवज्जो दे रहे हैं।

एक स्थानीय नेता जो लगातार छह बार हारा हुआ और जनता की ओर से नकारा हुआ है। उसके प्रभाव में आकर 36 बिरादरी की ओर से चुने गए प्रतिनिधि एवं देश की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य का लगातार अपमान करने में लगे हुए हैं। ऐसा किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता। ब्राह्मण समाज ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है।

आगामी 16 जून को शहर के परशुराम चौक पर सीएम के पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान जिले भर के ब्राह्मण नेता और ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, पूर्व महासचिव एवं उपाध्यक्ष विनोद कुमार, बेरी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, बालकिशन शर्मा और अजय शर्मा सिलानी, कौशिक, संत सुरेहती, लक्ष्मीनारायण ऊंटलौटा भी उपस्थित रहे।

.


What do you think?

शादाब खान का ऑलराउंड शो, पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में विंडीज को 53 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से किया क्लीनस्वीप

Murder In Narnaul: आपसी कहासुनी में पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार