[ad_1]
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब पुलिस की एसआईटी भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के लिए हिसार पहुंची है। तीनों प्रदेशों की एसआईटी ने अपने सवालों की सूची सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ज्योति से सवाल किए तो अधिकतर का नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया है। कुछ गंभीर सवालों का जवाब देने के बजाय चुप्पी साधे रही। रविवार को ज्योति का चार दिन का रिमांड पूरा हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस को अभी ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

2 of 5
jyoti malhotra
– फोटो : Facebook @TravelWithJo
पुलिस ने पूछे ये सवाल
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की पूछताछ के बाद तीनों राज्यों की पुलिस हिसार पहुंची है। ज्योति से सवाल किया कि इन राज्य में वह किस मकसद से गई, कितने दिन के लिए वहां रुकी। किन-किन लोगों के संपर्क में रही और कहां-कहां से वीडियो बनाए। इन वीडियो का क्या उपयोग किया। वीडियो में धार्मिक-पर्यटन स्थल पर ही क्यों फोकस किया।

3 of 5
ज्योति के पिता
– फोटो : अमर उजाला
सोमवार को ज्योति से मिलने जाऊंगा
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि पिछली बार पुलिस ने धोखा दिया था। ऐसे मे सोमवार को मैं उससे मिलने जाऊंगा। इस बार सुबह 9 बजे ही कोर्ट पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरा मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और घर से जुटाए गए दस्तावेज लौटा दिए हैं। एटीएम कार्ड से रुपये निकाल कर घर का काम चलाऊंगा। कुछ वकीलों के फोन आए थे, लेकिम मैंने अभी कोई वकील नहीं किया है।

4 of 5
Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo
शादी के लिए इनकार कर देती थी ज्योति
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं तो ज्योति को शादी के लिए कई बार कहता था। वह बार-बार इनकार कर देती थी। मैंने तो यह भी कह दिया था कि अगर तूने कोई लड़का पसंद किया है तो उससे ही शादी कर ले।

5 of 5
ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश और उनका घर
– फोटो : अमर उजाला
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने अब मीडिया से दूरी बना ली है। शनिवार को कुछ न्यूज चैनल के रिपोर्टर उनसे बातचीत के लिए पहुंचे तो उन्होंने घर का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर इंतजार के बाद मीडिया कर्मी लौट गए।
[ad_2]
ज्योति से पूछे गए सवाल आए सामने: हर बार शादी के लिए मना कर देती थी, पापा ने कई बार कहा- कोई पसंद है तो बता दे


