[ad_1]
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने करीब 2500 पेज की चार्जशीट अदालत में जमा करा दी है। ज्योति की गिरफ्तारी के 90 वें दिन वीरवार 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दी है। चार्जशीट में ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल व लैपटॉप से मिले डेटा,कॉल रिकॉर्ड, पाकिस्तान यात्रा को मुख्य आधार बनाया गया है।
चार्जशीट में कहा गया है कि ज्योति लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। वह पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में थी। पाक एजेंटों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देती थी। पाकिस्तानी जासूसों के साथ उसकी लंबी बाचतीत होती थी। ज्योति के मोबाइल खंगालने पर पाक उच्चायुक्त में तैनात एहसान-उर-रहीम दानिश अली से लंबी बातचीत का रिकॉर्ड मिला है। इसके अलावा ज्योति की शाकिर, हसन अली के अलावा नासिर ढिल्लों से ज्योति की बातचीत होती थी। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा अभी उनको चार्जशीट की कापी नहीं मिली है। चार्जशीट की कॉपी मिलने के बाद उसे पढ़कर हर एक सवाल का जवाब देंगे।
एसआईटी ने तीन महीने खंगाले रिकॉर्ड
16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने 3 महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है।
पहलगाम हमले को लेकर भी शक…
पहलगाम की दर्दनाक घटना को लेकर भी जांच एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा पर शक है। ज्योति मल्होत्रा केस में अभी पुलिस ने पहलगाम हमले की जांच को पेडिंग रखा है। एसआईटी अभी इसकी जांच कर रही है कि पहलगाम हमले में ज्योति मल्होत्रा से कोई कनेक्शन था या नहीं। ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की यात्रा करके आई थी। ज्योति ने पहलगाम में वीडियो भी शूट किए थे। इन दोनों बिंदुओं को लेकर जांच एजेंसी जांच कर रही है।
ज्योति को 16 मई को किया था गिरफ्तार
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 16 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी।
[ad_2]
ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट पेश: SIT ने 2500 पेज की रिपोर्ट अदालत में जमा की, ये सबूत बने मुख्य आधार