Pakistani Spy Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा से जुड़ किरदारों पर अब जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। ज्योति मल्होत्रा ने देश के कई हिस्सों में जाकर वीडियो बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के वीडियो बनाने के अलावा मंदिरों के वीडियो भी बनाए हैं। जांच एजेंसी अब ज्योति के वीडियो फुटेज खंगाल कर उन तक पहुंच रही है। ज्योति के कश्मीर की वीडियो को लेकर पुलिस पुख्ता जांच में जुटी है जिसमें ज्योति के साथ प्रियंका सेतुपति भी नजर आ रही हैं।
#
Trending Videos
कंटेंट राइटर प्रियंका सेतुपति के साथ ज्योति काफी क्लोज दिखाई दे रही थी। जांच एजेंसियों ने प्रियंका सेतुपति से भी पूछताछ की है। ज्योति दो बार पाकिस्तान जाकर सेना के लोगों से मिलती दिखाई दी थी। ज्योति ने वीडियो में ही दिखाया कि वह चीन के लोगों से भी मिल रही है।
ब्लॉगर नवांकुर चौधरी भी रडार पर
#
अब दूसरा किरदार रोहतक के रहने वाले यात्री डॉक्टर नाम से ब्लॉग चलाने वाले नवांकुर चौधरी से भी पुलिस की टीम पूछताछ करेगी। नवांकुर चौधरी ने मद्रास मेडिकल कॉलेज (2015 बैच) से एमबीबीएस किया था। उन्होंने चिकित्सा के पेशे को छोड़कर ट्रैवल ब्लॉगिंग शुरू की। 20 सितंबर 2017 को यात्री डॉक्टर के नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। नवांकुर चौधरी का जन्म 2 मार्च 1996 को रोहतक में हुआ था। उनकी स्कूली शिक्षा रोहतक में ही हुई । फिलहाल वह मुंबई में रहते हैं । नवांकुर के यूट्यूब चैनल ‘यात्री डॉक्टर’ पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
[ad_2]
ज्योति एक किरदार अनेक: हर पहलू पर जांच जारी, वीडियो से जुड़े किरदारों तक पहुंच रही पुलिस