in

ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक आ सकते हैं पीरियड्स, जान लीजिए जवाब Health Updates

ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक आ सकते हैं पीरियड्स, जान लीजिए जवाब Health Updates

[ad_1]

महिलाओं में पीरियड्स आना एक आम बात होती है. लेकिन आज के समय में महिलाओं को पीरियड्स से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे बड़ी समस्या पीरियड्स समय पर नहीं  आना, हैवी ब्लीडिंग और मासिक धर्म का लंबा चलने जैसी समस्याएं हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर पीरियड्स कितने दिनों तक आ सकता है.

पीरियड्स से जुड़ी समस्या

आज के वक्त गांव से लेकर शहरों तक में महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं. इसके अलावा कई महिलाओं को पीरियड्स नहीं भी आ रहा है, इस बीमारी को एमेनोरिया कहा जाता है. बता दें कि एमेनोरिया दो तरह का होता है, जिसमें प्राइमरी एमेनोरिया और सेकंडरी एमेनोरिया शामिल है. प्राइमरी एमेनोरिया में पीरियड्स कभी नहीं आते हैं. जबकि सेकंडरी एमेनोरिया में पीरियड्स आकर बंद हो जाते हैं.

कितने दिनों तक रहता है पीरियड्स

बता दें कि आमतौर पर महिलाओं में पीरियड्स तीन से पांच दिन तक चलते हैं. कुछ महिलाओं में ये सात दिन तक भी चलते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर 7 दिन से अधिक समय तक चल रहा है, तो इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए. उस समय डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए. दरअसल दो चार महीनों में कभी एक बार ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर हर महीने ही ये परेशानी हो रही है, तो ये बीमारी हो सकती है. वहीं अगर इस दौरान ब्लीडिंग हैवी होता है, ये गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

इन गंभीर बीमारियों का संकेत

बता दें कि समय से पीरियड्स नहीं आना एक बीमारी हो सकती है. बता दें कि पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) एक हार्मोनल समस्या है, जिसमें ओवरी में कई सिस्ट बन जाते हैं. इसका एक प्रमुख लक्षण पीरियड्स का अनियमित होना है. वहीं थायरॉइड डिसऑर्डर में थायरॉइड ग्लैंड का असंतुलन मासिक धर्म को अनियमित बना सकता है, जिससे थायरॉइड डिसऑर्डर की संभावना होती है.

इस कारण पीरियड्स होते हैं इरेगुलर 

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अत्यधिक मानसिक या शारीरिक तनाव से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जिससे पीरियड्स में देरी हो सकती है. वहीं डाइट और वजन में अचानक बदलाव के कारण पोषण की कमी, या अधिक डाइटिंग से भी पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं. वहीं हार्मोनल बदलाव पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) जैसी स्थितियों से हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे पीरियड्स में देरी हो सकती है. सबसे बड़ी वजह थायरॉइड समस्याएं भी हैं, थायरॉइड ग्रंथि का असंतुलन भी मासिक धर्म को प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक आ सकते हैं पीरियड्स, जान लीजिए जवाब

कभी एयर होस्टेस से बदतमीजी, तो कभी पत्रकार संग लड़ाई, जानें निरहुआ के विवाद Latest Entertainment News

कभी एयर होस्टेस से बदतमीजी, तो कभी पत्रकार संग लड़ाई, जानें निरहुआ के विवाद Latest Entertainment News

Google Pixel 9a की कई डिटेल आई सामने, जल्द लॉन्च होगा गूगल का धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News

Google Pixel 9a की कई डिटेल आई सामने, जल्द लॉन्च होगा गूगल का धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News