in

जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास Today Sports News

जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास Today Sports News

[ad_1]

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में पहले जो रूट ने इतिहास रचा और फिर इंग्लैंड टीम ने भी इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. पहले हम बात करेंगे जो रूट की, और फिर इंग्लैंड के रिकॉर्ड की भी जानकारी देंगे. 

जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 96 गेंद में 100 रनों की पारी खेली. अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने 6 चौके लगाए. वनडे क्रिकेट में रूट का यह 19वां शतक रहा. इसके साथ ही जो रूट ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में जो रूट ने अब सचिन को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने वनडे में 194 पारियों में 19 शतक लगाए थे. वहीं रूट ने यह कारनामा सिर्फ 172वीं पारी में ही कर दिया. रूट अब वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम है. बाबर ने सिर्फ 102 पारियों में ही 19 शतक लगा दिए. 

वनडे में सबसे तेज 19 शतक

बाबर आज़म- 102 पारी 
हाशिम अमला- 104 पारी
विराट कोहली– 124 पारी 
डेविड वार्नर- 139 पारी  
एबी डिविलियर्स- 171 पारी 
जो रूट- 172  पारी
रोहित शर्मा- 181 पारी 
क्रिस गेल- 189 पारी 
रॉस टेलर- 190 पारी 
सचिन तेंदुलकर- 194  पारी

इंग्लैंड ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

अब बात करते हैं इंग्लैंड टीम की. रविवार को इंग्लैंड ने भी बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लिश टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बना दिया. इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर दक्षिण अफ्रीका को महज 72 रनों पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड ने तीसरा वनडे 342 रनों से जीता. वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 317 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन अब इंग्लैंड ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

[ad_2]
जो रूट ने ODI में तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास

एक्स वाइफ चारु और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव, यूजर्स बोले – ‘इनका क्या चल रहा है’ Latest Entertainment News

एक्स वाइफ चारु और बेटी संग थाइलैंड रवाना हुए राजीव, यूजर्स बोले – ‘इनका क्या चल रहा है’ Latest Entertainment News

मानेसर मेयर के पति पर FIR:  अवैध गोदामों को हटाने गई थी DTP टीम, लोगों ने पथराव किया, टीम ने भागकर जान बचाई – gurugram News Chandigarh News Updates

मानेसर मेयर के पति पर FIR: अवैध गोदामों को हटाने गई थी DTP टीम, लोगों ने पथराव किया, टीम ने भागकर जान बचाई – gurugram News Chandigarh News Updates