in

‘जो राम को लाए…’ गाकर फेमस हुए कन्हैया, अब हरियाणा में बढ़ाएंगे BJP की टेंशन Haryana News & Updates

‘जो राम को लाए…’ गाकर फेमस हुए कन्हैया, अब हरियाणा में बढ़ाएंगे BJP की टेंशन Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसबा चुनाव से बीच बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. फेसम भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कन्हैया पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि पार्टी ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. इस फैसले से कन्हैया नाराज हैं. अब ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे….’ गाकर फेसम हुए सिंगर कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि हरियाणा चुनाव से पहले वे कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कन्हैया मित्तल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, ‘एक दोस्त का फोन आया. मैंने उनसे अपने मन की बात कही. मैंने कहां कि हो सकता है मैं कांग्रेस जॉइन करूं. मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला सिर्फ एक दल न हो. हर दल से सनातन की बात होनी चाहिए. हर किसी की मदद करने के लिए सभी दल से बात होनी चाहिए.’

मैं कभी बीजेपी में था नहीं- कन्हैया मित्तल

कन्हैया मित्तल ने कहा, ‘बीजेपी से मेरा ऐसा कोई मतभेद या मनभेद नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं कि टिकट नहीं मिला पंचकूला से. इस वजह से कांग्रेस जॉइन कर रहे है. ऐसा नहीं है. टिकट मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. मेरी दोस्ती सभी से हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को वोट दो. मैंने कहां जो राम मंदिर के लिए काम करे, जो सनातन का साथ दे, उसके लिए काम करो. मैं बीजेपी में कभी मूलरूप से था भी नहीं. हां, ऊपर से मुझे बुलाया जाता था. योगी आदित्यनाथ हमारे गुरू हैं. आज भी है और कल भी रहेंगे, चाहे मैं किसी भी पार्टी में जाऊं, उससे फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस में जाने का मेरा मन है. कांग्रेस जॉइन करने की जानकारी जल्द शेयर करूंगा.’

कौन हैं कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. वे खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी के भजन गाते हैं. उनकी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी डिमांड है. महज 7 साल की उम्र से उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था. एक इंटरव्यू में कन्हैया मित्तल ने बताया था कि उनके पिता साइकिल पर नमकीन बेचने का काम किया करते थे. उन्होंने खुद भी सामान बेचने का काम किया.

ये भी पढ़ें: Ratlam News: रतलाम में भगवान गणेश की स्थापना जुलूस पर पथराव, 3 हिरासत में, 150 पर FIR, भड़काऊ मैसेज पर पुलिस की नजर 

कन्हैया मित्तल का सपना आईपीएस बनने का था. फिर जब उन्होंने भजन गाना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें काफी सराहा. इसके बाद उन्हें लगा कि इसी पैशन को प्रोफेशन बनाना चाहिए. अब हरियाणा चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज हो गई है. बता दें कि कन्हैया कई बाद अपने मंच से खुलकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर चुके हैं.

Tags: CM Yogi Adityanath, Haryana Election, Haryana news, UP news

[ad_2]

यूक्रेन युद्ध पर क्या होगी NSA अजित डोभाल की भूमिका? अगले हफ्ते जाएंगे रूस – India TV Hindi Politics & News

यूक्रेन युद्ध पर क्या होगी NSA अजित डोभाल की भूमिका? अगले हफ्ते जाएंगे रूस – India TV Hindi Politics & News

अब साउथ का यह सुपरस्टार भी करेगा चुनावी राजनीति, TVK को चुनाव आयोग से ‘हरी झंडी’ Politics & News

अब साउथ का यह सुपरस्टार भी करेगा चुनावी राजनीति, TVK को चुनाव आयोग से ‘हरी झंडी’ Politics & News